क्षेत्रीय
29-Apr-2023
...


अधिकारियों को दायित्वों के निर्वहन करने व आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के दिए निर्देश ललिरपुर (ईएमएस)। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक सिंह ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु तहसील तालबेहट के मतगणना केंद्र मर्दन सिंह इंटर कॉलेज एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उक्त दोनों मतगणना केंद्रों में मतगणना से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान एवं मतगणना को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना सुनिश्चित करें, साथ ही महिलाओं के लिए बनाए जाने वाले पिंक बूथों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा ले, ताकि महिलाओं को मतदान करने में कोई समस्या ना हो। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयुक्त, उ०प्र०, लखनऊ की अधिसूचना के द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 के अन्तर्गत प्रथम चरण में समाहित जनपद ललितपुर की नगर पालिका परिषद, ललितपुर एवं नगर पंचायत- महरौनी, तालबेहट व पाली हेतु 04 मई को मतदान एवं 13 मई को मतगणना केन्द्रों नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति अमरपुर, ललितपुर, श्री मर्दन सिंह इण्टर कॉलेज तालबेहट, शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज महरौनी एवं जिला परिषद इण्टर कॉलेज पाली में मतगणना कार्य सम्पन्न कराया जाना निर्धारित है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केंद्रों की संवेदनशीलता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों को भलीभांति समझ लें तथा उनका जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करते हुए भ्रमणशील रहें। साथ ही उपद्रवी असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखें। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी तालबेहट संजय कुमार पांडेय, तहसीलदार तालबेहट अभिमन्यु कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। ईएमएस / जयेश बादल / 29 अप्रैल 2023