व्यापार
29-Apr-2023
...


- ब्रेंट क्रूड 1.17 डॉलर की बढ़त के साथ 79.54 डॉलर पर नई दिल्ली (ईएमएस)। वै‎श्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में श‎निवार को तेजी देखी जा रही है। डब्ल्यूटीआई क्रूड 2.02 डॉलर बढ़कर 76.78 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड 1.17 डॉलर की बढ़त के साथ 79.54 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। बिहार में पेट्रोल 51 पैसे और डीजल 48 पैसे महंगा हो गया है। हिमाचल में कीमत में क्रमश: 34 और 31 पैसे का इजाफा दिख रहा है। महाराष्ट्र में पेट्रोल 39 और डीजल 38 पैसे बढ़ गया है। तमिलनाडु. तेलंगाना व केरल में भी ईंधन के दाम बढ़े हुए दिख रहे हैं। दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 69 और डीजल 68 पैसे सस्ता हो गया है। साथ ही राजस्थान में भी पेट्रोल के दाम में 20 पैसे और डीजल में 18 पैसे की गिरावट देखी जा रही है। मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक में भी तेल के दाम सस्ते हुए हैं। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 107.24 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 96.76 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है। गाजियाबाद में 96.34 रुपए और डीजल 89.75 रुपए प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 96.48 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल 107.42 रुपए और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर हो गया है।