एक आरोपी शादी से चंद घंटो पहले ही गिरफ्तार भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के बिलखरिया इलाके में 23 अप्रैल को एक महिला की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने चार दिन बाद ही इस ब्लांइड मर्डर को खुलासा करते हुए वारदात में शामिल नाबालिग समेत चार आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बतया की सभी आरोपी पुराने शहर के रहने वाले है। आरोपियो ने योजना बनाकर हत्याकांड को अंजाम दिया था। हत्या करने से पहले आरोपियो ने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन लुटा और पुलिस से बचने के लिये उसी लूटे गये मोबाइल से मृतिका से बातकर उसे पैसै देने का बहाना कर बुलाया था। अधिकारियो ने अधें कत्ल का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 23 अप्रैल को बिलखिरिया पुलिस ने सुरजीत नामक व्यक्ति कि सूचना पर उसके खेत पर सालो से बंद बने खण्डहर नुमा ढाबे के अन्दर से खून से लथपथ एक महिला की लाश बरामद की थी। मृतिका के पेट सीने सहित शरीर के अन्य हिस्सो पर नुकीले चोट के निशान थे। पुलिस अज्ञात आरोपियो के खिलाफ हत्या का मामला कायम कर जॉच शुरु की। एसपी देहात किरणलता केरकेट्टा ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया की 19 अप्रैल को आरोपियो ने 5 हजार रूपए देने का बोलकर 10 नंबर से महिला को ऑटो में बिठाकर लाए थे ओर खंडर में ले जाकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया था।पुलिस ने बतया की आदित्य साहू नाम के युवक ने प्रीति कुशवाह से ब्याज पर कर्ज ले रखा था मृतिका प्रीति बार बार उससे रुपये की डिमांड कर रही आदित्य साहू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई और उसको रास्ते से हटा दिया।वही इस हत्या के एक अन्य आरोपी सरफराज की आज शादी थी।पुलिस नर शादी होने से पहले ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया।सरफराज ने ही लुटे गए मोबाइल की सिम अपने मोबाईल फ़ोन मे डाली थी।इतना ही नही आदित्य और सरफराज पर चाकू मारकर हत्या करने का आरोप आरोप भी है।बता दे की बिलिखिरिया इलाके में बंद पड़े ढाबा में महिला की लाश मिली थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि महिला की धारदार हथियार से हत्या कर लाश को ढाबा में फेंका गया।पुलिस ने महिला की शिनाख्त प्रीति कुशवाह के रूप में कई थी। मृतिका की पहचान प्रीति कुशवाह पति मलखान सिहं (25) साल निवासी टीलाजमालपुरा के रुप में हुई, जो अपने दो बच्चो के साथ पति से अलग रहकर एक स्पा में काम करती थी। आरोपियो की सुरागशी के लिये बनाई गई पुलिस टीमों ने मृतिका की काल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य सुरागो के आधार पर आदित्य उर्फ आदि पुत्र संजय साहू 20 साल , निवासी प्रेम नगर कॉलोनी छोला मंदिर, सरफराज पुत्र सरफुद्दीन 19 साल निवासी गौतम नगर और धीरेन्द्र चौहान पिता राजेन्द्र चौहान 19 साल निवासी सरदार पटेल स्कूल हनुमान गंज के पास धर्मकाटा सहित एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी आदित्य साहू ने बताया कि उसने प्रीति कुशवाह से ब्याज पर कर्ज ले रखा था। मृतिका प्रीति बार-बार उससे रुपये मांग रही थी। इसपर आदित्य साहू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। आरोपी सरफराज ने लुटे गए मोबाइल की सिम अपने मोबाईल फ़ोन मे डाली थी। 19 अप्रैल को आरोपियो ने 5 हजार रूपए देने का बोलकर 10 नंबर से महिला को ऑटो में बैठाकर लाए और खंडहर में ले जाकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियो ने मृतिका का बैग, मोबाईल ओर हथियार करोंद सब्जी मन्डी के पास तालाब मे फेक दिये थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घटना मे इस्तेमाल किये गये हथियार, कपडे, आटो सहित अन्य सामान जप्त कर लिया है। बताया गया है कि हत्याकांड में शामिल आरोपी सरफराज की आज शादी थी, लेकिन पुलिस ने शादी से पहले ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया। जुनेद / 28 अप्रैल