राष्ट्रीय
28-Apr-2023
...


पीएम ने कहा.....जिलों के 2 करोड़ लोगों के लिए उपहार की तरह नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 100वीं कड़ी के प्रसारण से 48 घंटे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में रेडियो प्रसारण को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को 91 एफएम ट्रांसमिटर्स का उद्धाटन किया। पीएम ने 100 वॉट के इन ट्रांसमीटर्स की शुरुआत की। इन ट्रांसमीटर्स को 18 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों के 84 जिलों में स्थापित किया गया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आकाशवाणी की एफएम सेवा का विस्तार अखिल भारतीय एफएम बनने की दिशा में एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि यह शुरूआत देश के 85 जिलों के 2 करोड़ लोगों के लिए उपहार की तरह है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कुछ दिनों बाद मैं रेडियो पर मन की बात की 100वीं कड़ी को संबोधित करूंगा। पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात का बेहतरीन अनुभव, देशवासियों से इस तरह का भावनात्मक जुड़ाव केवल रेडियो से ही संभव था। उन्होंने कहा, मैं इसके जरिए देशवासियों के सामर्थ्य से तथा देश की सामूहिक कर्तव्य शक्ति से जुड़ा रहा हूं। पीएमओ के मुताबिक, पीएम मोदी का दृढ़ विश्वास है कि रेडियो जनता तक पहुंचने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है, और उन्होंने व्यापक रूप से श्रोताओं तक पहुंचने के लिए रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम शुरू किया था। रविवार 30 अप्रैल को कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का प्रसारण होना है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा तकनीकी क्रांति ने रेडियो और एफएम को एक नए तरीके से आकार दिया है। रेडियो अप्रचलित नहीं हुआ है। ऑनलाइन एफएम और पोडकास्ट के जरिए यह एक नए अवतार में आ गया है। डिजिटल इंडिया ने इस नए श्रोता दिए हैं। आज डीटीएच सेवाओं पर कई शिक्षा पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। एफएम रेडियो और डीटीएच दोनों ने डिजिटल इंडिया के भविष्य के लिए एक खिड़की दिखाई है। पीएम मोदी ने कहा हमारी सरकार प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण की दिशा में लगातार काम कर रही है। प्रत्येक नागरिक को प्रौद्योगिकी को वहन करने और उस तक पहुंच बनाने में सक्षम होना चाहिए। ऑल इंडिया रेडियो का विजन देश को जोड़ने का है। मोबाइल उपकरणों और डेटा योजनाओं की सामर्थ्य ने सूचना तक व्यापक पहुंच को सक्षम बनाया है। आशीष दुबे / 28 अप्रैल 2023