राष्ट्रीय
28-Apr-2023
...


अहमदाबाद (ईएमएस)| विरमगाम से भाजपा विधायक हार्दिक पटेल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है| सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2015 के दौरान गुजरात में हुए दंगों के मामले में हार्दिक पटेल की नियमित जमानत मंजूर कर ली है| 2015 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के गुजरात में हिंसा भड़क उठी थी| इस मामले में निचली अदालत ने हार्दिक पटेल को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी| वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान हार्दिक पटेल ने अपनी सजा पर रोक लगाने की मांग करते हुए गुजरात हाईकोर्ट में अपील की थी| हांलाकि गुजरात हाईकोर्ट ने हार्दिक पटेल की याचिका खारिज कर दी थी| जिसके बाद हार्दिक पटेल ने सुप्रीम कोर्ट के द्वार खटखटाए| लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हार्दिक की याचिका पर तुरंत सुनवाई करने से इंकार दिया था| हार्दिक की अपील थी कि उसकी सजा रद्द की जाए| सुप्रीम कोर्ट ने सजा तो रद्द नहीं की परंतु हार्दिक पटेल की सजा पर उस वक्त तक रोक लगा दी जब तक पाटीदार आंदोलन के दौरान गुजरात में हुए दंगे, आगजनी के मामलों पर फैसला नहीं आ जाता| उसी मामले में अब सुप्रीम कोर्ट ने हार्दिक पटेल की नियमित जमानत को मंजूरी दे दी है| सतीश/28 अप्रैल