ज़रा हटके
28-Apr-2023
...


-डॉगी के सैर करने, खिलौनों से खेलने का था मौका न्‍यूयॉर्क (ईएमएस)। ब्रिटेन की एक महिला ने अपने कुत्‍ते को सैर पर ले जाने के लिए जेट विमान बुक कर लिया। लाखों रुपये खर्च कर डाले। 31 वर्षीय मैडी यंग अपने दोनों कुत्‍तों को माइल-हाई केनेल क्‍लब ले जाना चाहती थीं। वहां डॉगी के सैर करने, खिलौनों से खेलने और कई तरह के कंपटीशन का मौका था। पहले उन्‍होंने एयरलाइंस के टिकट देखे, लेकिन वह इतने महंगे थे कि मैडी का दिमाग घूम गया। दोनों कुत्‍तों को ले जाने का खर्च 15 हजार डॉलर बैठ रहा था, यानी तकरीबन 12 लाख रुपये। इतना ही नहीं, हमें कुत्‍तों को कार्गो में भेजना पड़ता।मैडी ने बताया, इसके बाद हमने जेट का किराया पूछा। पता चला कि वह तो काफी कम है। 3,470 मील की दूरी तय करने के लिए उन्‍होंने हमसे सिर्फ 10 हजार डॉलर चार्ज किया, यानी तकरीबन 8 लाख रुपये। हमें लगा कि हम स्‍वर्ग की यात्रा पर जा रहे हैं। हमारे कुत्‍ते हमारे साथ थे। उन्‍हें किसी तरह की तकलीफ नहीं हो रही थी। सोशल मीडिया पर कई लोग इसे देखकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा, कुत्‍तों का भी एक दिन जरूर आता है।दरअसल, किराया इसल‍िए इतना महंगा था क्‍योंकि वे ज्‍यादातर एयरलाइन फ्लैट फेस नस्‍ल के कुत्‍तों को ले जाना पसंद नहीं करतीं। क्‍योंकि इस नस्‍ल के ज्‍यादातर कुत्‍ते सांस की समस्‍या से ग्रसित होते हैं और ऊंचाई पर उनकी हालत खराब होने लगती है; वहीं, अगर आप साथ लेकर जाएं तो लंदन के यात्रियों दिक्‍कत होने लगती है। हालांकि, यंग के दोनों कुत्‍तों को इस तरह की कोई समस्‍या नहीं थी। यंग ने बताया कि कुछ लोगों ने क्रूज से ट्रेवल करने का सुझाव दिया लेकिन उसमें समय ज्‍यादा लगने वाला था। फिर मैंने फेसबुक खंगाला। जहां से यह आइडिया आया। यह खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग महिला के दिमाग की दाद दे रहे हैं। सुदामा/ईएमएस 28 अप्रैल 2023