क्षेत्रीय
27-Apr-2023
...


अशोकनगर (ईएमएस) । शहर की सीबीएसई संबद्ध संस्कृति विद्यालय में आज बच्चों के मार्गदर्शन हेतु एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला और लायंस क्लब की अध्यक्षा लॉयन श्रीमती वैशाली मदान सलूजा द्वारा जिला यातायात पुलिस के सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित की गई। इस कार्यशाला को सूबेदार अजीत सिंह ने संबोधित किया एवं बच्चों को सडक़ सुरक्षा संबंधी विविध जानकारियां प्रदान की। इस अवसर पर लायंस क्लब की अन्य सदस्य फिरोज सुल्ताना, सुनीता जैन एवं रानी अहिरवार सहित जिला यातायात पुलिस के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इस कार्यशाला में विद्यालय के कक्षा आठवीं से 12वीं के सभी छात्र छात्राओं में भाग लिया एवं महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की। इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का संचालन श्रीमती गुंजन सलूजा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की उप प्राचार्य प्रतिभा पटेल सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे। लॉयन वैशाली सलूजा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे सभी भविष्य की जिम्मेदार नागरिक बने इस हेतु आवश्यक है कि इस तरह की ज्ञानवर्धक कार्यशालाओं में उनकी सजग भागीदारी हो। सूबेदार अजीत सिंह जी ने सुंदर और सहज तरीके से यातायात संबंधी सभी नियमों एवं रोड सिग्नल्स की विस्तृत जानकारी बच्चों को दी। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्रीमती इंदरपाल कौर एवं निदेशक देवेंद्र सिंह ने लायंस क्लब एवं जिला यातायात पुलिस को धन्यवाद प्रेषित किया। ईएमएस/27 अप्रैल2023