राष्ट्रीय
27-Apr-2023
...


शिंदे सरकार ने मंदिर की सुरक्षा में सीआईएसएफ लगाई, इससे मंदिर प्रशासन नाराज शिर्डी (ईएमएस)। शिर्डी के साईं बाबा का मंदिर 1 मई से बंद रहेगा। दरअसल, राज्य सरकार ने मंदिर की सुरक्षा में सीआईएसएफ की तैनाती की है। इससे मंदिर प्रशासन नाराज है। उनका कहना है- मंदिर की सुरक्षा सीआईएसएफ के हाथ में आने से श्रद्धालुओं की परेशानियां बढ़ेंगी। उन्होंने मीटिंग करके 1 मई से मंदिर के अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का ऐलान किया है। जब मंदिर की सुरक्षा से सीआईएसएफ को हटाया जाएगा, तभी वे मंदिर खोलेंगे। महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक छोटा सा शहर शिर्डी है, जहां साईं बाबा का प्रसिद्ध मंदिर है। इसका पूरा मैनेजमेंट श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट करता है। सरकार ने मंदिर की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ की तैनाती कर दी है। उनकी तैनाती मेट्रो स्टेशन, एयरपोर्ट और मंदिर के आसपास सुरक्षा के लिए की गई है। ऐसे में मंदिर प्रशासन और ग्रामीण सीआईएसएफ की तैनाती से खुश नहीं हैं। विनोद, 27 अप्रैल, 2023