क्षेत्रीय
27-Apr-2023
...


अनिल दीवान कटनी/स्लीमनाबाद-(ईएमएस) प्रदेश सरकार व जिले के मुखिया महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति बेहद संवेदनशील है।महिलाओं के गर्भावस्था दौरान से उनकी समुचित देखरेख व पौष्टिक आहार के साथ-साथ ही समय समय पर टीकाकरण कार्य कराया जाता है,जिससे माँ और शिशु दोनों तंतुरुस्त रह सकें एवं समय पर माँ एक स्वस्थ्य शिशु को जन्म दे सके। प्रसव के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों में बड़ी लापरवाही देखने मिल रही है,हाल ही में मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बचैया का देखने मिला है,जहाँ बुधवार को एक स्थानीय महिला शिमला बाई जो डिलेवरी में थी जिसका प्रसव कार्य होना था,महिला के अभिभावक यह उम्मीद में थे कि स्वास्थ्य केन्द्र नजदीक है समय आने पर तुरंत ले जाकर प्रसव करा लेंगे,किंतु यह जानकारी स्वास्थ्य केंद्र जाने के बाद अभिभावकों को लगी कि स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर एवं स्टॉफ नदारत रहते है। बुधवार की शाम स्वास्थ्य केंद्र बचैया में कोई भी डॉक्टर व स्टॉफ मौजूद नही था।पीड़ित महिला शिमला बाई को वापस अपने घर लौटना पड़ा।अभिभावकों ने डायल108 में भी संपर्क किया किंतु डायल108 वाहन समय पर नही पहुँच सका,जिसके बाद महिला का प्रसव घर मे ही कराना पडा। वही इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बचैया में पदस्थ डॉ. शिवम मिश्रा का कहना है कि पदस्थ मौजूदा स्टॉप हड़ताल में होने की वजह से प्रसव नही कराया जा सका डायल 108 के माध्यम से बहोरीबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा था किंतु अभिभावकों ने ले जाने से मना कर दिया था। अनिल दीवान/27अप्रैल2023