राष्ट्रीय
नई दिल्ली (ईएमएस)। टैक्स अधिकारियों ने कार डीलरों से पूछताछ शुरू की है। टैक्स विभाग के अधिकारियों को आशंका है, कि लगभग 2500 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी, फर्जी तरीके से टैक्स इनपुट लेकर टैक्स की चोरी की गई है। जीएसटी के अधिकारी,बीमा कंपनियों के इनपुट की जांच कर रहे थे। उसी जांच के दौरान यह घोटाला उजागर हुआ है। कार डीलर इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा करके धोखाधड़ी करते थे। डीलर फर्जी चालान बनाकर और फर्जी तरीके से इनपुट क्लेम करके टैक्स चोरी करने का काम कर रहे थे। जीएसटी के अधिकारी बीमा कंपनियों की जांच कर रहे थे। लेकिन उसमें एक और नया घोटाला उजागर हो गया।