राष्ट्रीय
26-Apr-2023
...


नागपुर, (ईएमएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक महीने में दूसरा महाराष्ट्र दौरा होने जा रहा है। अमित शाह आज गुरुवार को नागपुर के जामथा में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का उद्घाटन करेंगे। उनके दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बता दें कि मुंबई दौरे के बाद अब अमित शाह फिर से महाराष्ट्र दौरे पर आएंगे. एक महीने में अमित शाह का यह दूसरा महाराष्ट्र दौरा है। इसमें वह नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट का उद्घाटन करेंगे। अमित शाह वर्धा रोड स्थित रेडिसन ब्लू होटल में ठहरेंगे। मंगलवार रात से ही होटल के बाहर पुलिस सुरक्षा तैनात कर दी गई है। एनसीआई परिसर में बीडीडीएस द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। अमित शाह के लिए एक विशेष बुलेटप्रूफ गाड़ी भी नागपुर आ गई है. पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। बाहर से 2 डीसीपी बुलाए गए हैं। सुरक्षा के लिए 50 पुलिस निरीक्षक और 150 पुलिस उपनिरीक्षक, 2000 पुलिस बल रहेगा। संभावना है कि सुरक्षा कारणों से यातायात को बदल दिया जाएगा। इसलिए नागरिकों से अन्य मार्गों का उपयोग करने का आग्रह किया गया है। संजय/संतोष झा- ९.१०/ २६ अप्रैल/२०२३/ईएमएस