◆अनिल दीवान◆ कटनी/स्लीमनाबाद-(ईएमएस)। बहोरीबंद में मंगलवार की दोपहर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड में एकत्रित होकर थाना परिसर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया।कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए टीआई अर्चना जाट को सस्पेंड करने की बात कही है,उसके बाद उपस्थित तहसीलदार गौरव पाण्डे को संबोधित ज्ञापन सौंपा। अपने ज्ञापन के माध्यम से बतलाया कि बहोरीबंद थाना प्रभारी द्वारा गुंडो को संरक्षण देने के कारण क्षेत्रीय लोगो मे भय व्याप्त है। पीड़ित फरियादी की शिकायत में थाना प्रभारी द्वारा गंभीरता से न लेकर आरोपी गुंडों के दबाव में काम कर रही है, जिस वजह से आम पीड़ित लोगों को न्याय नही मिल पा रहा है।वही अंत मे यह भी बतलाया कि ग्राम पौड़ी पिपरिया में संत रविदास जयंती समारोह कार्यक्रम शान्ति पूर्ण तरह मनाया जा रहा था,तभी कुछ ग्राम के असामाजिक तत्वों द्वारा महापुरुषों की तस्वीरों को फाड़ दिया गया जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना बहोरीबंद में 5 लोगों के खिलाफ नामजद दर्ज कराई गई थी किंतु थाना प्रभारी द्वारा सिर्फ दो लोगो की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी बनाया था। इस दौरान-जिला अध्यक्ष चंद्रभान बौद्ध, डॉ.बी के पटेल, राकेश दीवान, संदीप चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।