व्यापार
24-Apr-2023
...


निफ्टी भी 119 अंक उछला मुम्बई (ईएमएस)। शेयर बाजार सोमवार को तेजी के साथ बंद हुआ। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन बाजार में ये उछाल दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीददारी के कारण आया है। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 401.04 अंक करीब 0.67 फीसदी बढ़कर 60,056.10 अंक पर बंद हुआ। वहीं कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,101.64 तक ऊपर आने के बाद 59,620.11 तक गिरा। वहीं दूसरी ओर पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 119.35 अंक ऊपर आकर 17,743.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 17,754.50 अंक तक ऊपर जाने के बाद 17,612.50 अंक तक गिरा। आज के कारोबार के दौर सेंसेक्स के शेयरों में 30 में से 23 शेयर लाभ के साथ ही हरे निशान पर बंद हुए। विप्रो के शेयरों को सबसे ज्यादा 2.69 फीसदी लाभ हुआ , इसके अलावा आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक, टाइटन और एसबीआई के शेयर सेंसेक्स के शीर्ष पांच शेयरों में रहे। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स के शेयरों में से सात शेयर नुकसान के साथ ही लाल निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा 1.24 फीसदी नुकसान इंडसइंड बैंक के शेयरों को हुआ। इसके अलावा सन फार्मा, मारुति, भारती एयरटेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा सेंसेक्स के शेयरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इससे पहले आज सुबह सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन बाजारों की तेजी के साथ शुरुआत हुई। दोनों ही सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। शुरुआत में सेंसेक्स 238 अंक ऊपर 59,893 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 44 अंक ऊपर 17668 पर कारोबार कर रहा था। गिरजा/ईएमएस 24अप्रैल 2023