डर्बीशायर (ईएमएस)। अजीबोगरीब रिश्तों की कहानियां आपने कई बार सुनी होंगी। लेकिन क्या हो जब एक मां को अपनी बेटी का बाप साबित करने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ें। ब्रिटेन की महिला के साथ यही हो रहा है। वह कहती रही कि बॉयफ्रेंड ही मेरी बेटी का बाप है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। थक हारकर डीएनए टेस्ट करा रही है, ताकि हकीकत को दुनिया के सामने लाया जा सके। इस पर लाखों रुपये खर्च कर रही है। डर्बीशायर की रहने वाली जेम्मा वाटर्स चार साल से अपने बॉयफ्रेंड निक ग्रीन के साथ रह रही थीं। कुछ दिनों पहले उन्होंने बेटी ओलिविया को जन्म दिया। मगर उसके पैदा होने से कुछ दिन पहले निक की मौत हो गई। समाज ने जेम्मा पर कई तरह के आरोप लगाए। लेकिन वह तब भी विचलित नहीं हुईं, लेकिन जब उनकी बेटी को प्रमाणपत्र पर पिता का नाम नहीं मिला, तब परेशान हो गईं। लगभग 2 साल से जेम्मा यह साबित करने में जुटी हुई हैं कि उनका बॉयफ्रेंड ही उनके बच्चे का पिता है लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है। अब उन्होंने लाखों रुपये फूंककर डीएनए टेस्ट कराया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जेम्मा वाटर्स ने कहा, प्रेग्नेंसी के साथ सब कुछ ठीक चल रहा था। निक पहली बार पिता बनने के लिए उत्सुक थे। वह गर्भ में पल रही हमारी बेटी ओलिविया के लिए गाने गाते थे। उनके ढेर सारे सपने थे, जिनका जिक्र किया करते थे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी बेटी अपने पिता को कभी देख नहीं पाएगी। उनका प्यार उससे नसीब नहीं होगा। नवंबर 2021 में निक की मृत्यु के बाद मेरी बेटी हुई, तब प्रमाण पत्र पर निक का नाम नहीं था। कहा गया कि कानून हमें इसकी इजाजत नहीं देता। ओलिविया को बिना पिता के पंजीकृत करने के लिए मजबूर किया गया। कहा गया कि अगर हमारी शादी हुई होती, तब हम दोनों का नाम रजिस्टर करवा सकते थे। गंभीर रूप से बीमार जेम्मा बेटी को पिता का नाम दिलाने की जंग लड़ रही हैं। उन्होंने कहा, मैंने अपनी बच्ची का डीएनए टेस्ट कराया है। अदालत को बता रही हूं कि बॉयफ्रेंड ही मेरी बेटी के पिता हैं। आखिर जब कोर्ट कह देगा तब, तब इन्हें मेरी बेटी को उसके पिता का नाम देना होगा। तब हमारे पास अदालत का आदेश होगा, फिर कोई हमें नहीं रोक पाएगा।