राज्य
22-Apr-2023
...


- भोपाल में ऑपरेशन विफल होने के बाद दिल्ली रेफर हुई, लेकिन अवकाश के कारण एम्स में नही हो सकी भर्ती, - रहने की जगह न मिलने से परेशान थे परिजन, शुजालपुर (ईएमएस)। जन्म से एक आंख में सफेद झिल्ली की गंभीर बीमारी से पीड़ित 1 वर्ष की बच्ची का भोपाल में ऑपरेशन विफल होने के बाद उसे दिल्ली एम्स रेफर किया गया। परिजन बच्ची को लेकर शनिवार को दिल्ली पहुंचे, जहां अवकाश के कारण बच्ची अस्पताल में भर्ती न हो सकी। बच्ची व उसके परिजनों को रहने के लिए उचित जगह नहीं मिली, जिस पर दिल्ली में परेशान हो रहा है मजदूरी करने वाले इस परिवार की जानकारी अभिषेक सक्सेना ने सांसद महेंद्र सोलंकी को दी। सांसद ने परिवार को मदद करते हुए दिल्ली में अपना बंगला रहने के लिए उपलब्ध कराया है। इलाज के लिए भी सांसद ने पत्र लिखकर तत्परता से मदद के लिए प्रयास किया है। आष्टा के समीप ग्राम बापचा बोनिया निवासी राहुल गोयल की छोटी बेटी पीहू 1 वर्ष की है। जन्म से आंखों में सफेद झिल्ली जैसी दिखती है और आंखों में प्रेशर अधिक होने से इस बच्ची की आंखों की रोशनी बचने की उम्मीद बेहद कम बताते हुए हमीदिया अस्पताल में विशेषज्ञों ने कुछ दिन पूर्व इस बच्ची का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद भी कोई सकारात्मक सुधार न होने पर चिकित्सकों ने परिवार को इस बेटी को विशेषज्ञों को दिखाने के लिए एम्स अस्पताल दिल्ली रेफर किया। मजदूरी करने वाले इस परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर आने जाने का पूरा खर्च व्यवसाई अंकुर चौधरी ने उठाते हुए परिवार को दिल्ली भेज दिया। शनिवार को अवकाश की वजह से बच्ची भर्ती नहीं हो सकी और रहने के लिए भी कोई ठिकाना नहीं था। अभिषेक सक्सेना द्वारा जानकारी देने पर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने तत्काल दिल्ली में अपना फ्लैट इस परिवार को उपलब्ध कराते हुए रहने के साथ ही अन्य व्यवस्था की। सांसद ने बच्ची के इलाज के लिए भी एम्स प्रबंधन को पत्र लिखते हुए सकारात्मक सहयोग के लिए परिवार को आश्वस्त किया है। राहुल ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद हम वापस घर जाने के लिए सोच रहे थे, लेकिन सांसद महेंद्र सोलंकी की मदद से अब रहने को जगह व इलाज के लिए भी मदद की उम्मीद बन गई है।