महारैली निकाल कि पुरानी पेंशन की मांग खरगोन (ईएमएस)। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले रविवार को अनाज मंडी में 52 विभागों के 2 हजार से अधिक शिक्षक, अधिकारी-कर्मचारियों ने शहर में प्रभावी रैली निकाली। अनाज मंडी से एसडीएम कार्यालय पहुंचे कर्मचारियों ने राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुखमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष ग्यारसीलाल पटेल व जिला प्रभारी दिनेश पटेल ने कहा कि यह अंतिम निवेदन है यदि इसके बाद भी सरकार ने कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी को गंभीरता से नही लिया तो 7 लाख से अधिक कर्मचारियों को अपने भविष्य को गम्भीरता से लेकर मैदान संभालना होगा। संगठन के हिम्मत सीटोले, लच्छीराम इंगले, अतीक खान, शिवराज वर्मा, प्रभूराम मालवीया, रमेश चंद्र पाटीदार, अमित शर्मा आदि ने बताया कि पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है, अपना हक लेकर रहेंगे। पुरानी पेंशन योजना यानी ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत सरकार साल 2004 से पहले कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद एक निश्चित पेंशन देती थी, यह पेंशन कर्मचारी के रिटायरमेंट के समय उनके वेतन पर आधारित होती थी। जबकि नई पेंशन योजना में शेयर बाजार की स्थिति के आधार पर पेंशन दी जाती है। नई पेंशन योजना के तहत कितनी पेंशन मिलेगी इसका कोई निश्चित आधार नही है। नाजिम/16/04/2023