|
EMS India
|
EMS TV
|
Jabalpur Express
|
Panchayat.net
|
About
|
Contact Us
|
iOS
Android
Facebook
Twitter
You tube
राष्ट्रीय
राज्य
अंतर्राष्ट्रीय
व्यापार
क्षेत्रीय
खेल
लेख
मनोरंजन
हमसे जुड़े
लॉगिन
खेल
आईपीएल और टेस्ट श्रृंखला का कार्यक्रम एक साथ होना सही नहीं मानते विलियमसन
23/02/2021
क्राइस्टचर्च (ईएमएस)। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान ही इंग्लैंड दौरे में टेस्ट श्रृंखला का कार्यक्रम सही नहीं कहा जा सकता। आईपीएल के अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है और इसके नाकआउट मैच जून के पहले सप्ताह तक हो सकते हैं। ऐसे में इसकी तारीख इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के पहले टेस्ट मैच की तिथियों से टकरा सकती हैं। पहला टेस्ट मैच दो जून से लार्ड्स में शुरू होगा। विलियमसन ने कहा, ‘यह निश्चित तौर पर सुविधाजनक स्थिति नहीं है। मैं जानता हूं कि जब यह योजना बनायी गयी थी तब किसी के दिमाग में यह बात नहीं थी।' उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए यह जितनी जल्दी हो सके हालातों से तालमेल बिठाने से जुड़ा है। हमें अब भी इंतजार करना होगा और किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले यह देखना होगा कि कार्यक्रम को लेकर क्या हो रहा है, पर सभी तरह की क्रिकेट के लिये उपलब्ध रहना आदर्श स्थिति होगी।' इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला की घोषणा पिछले महीने ही की गयी और यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है। यह श्रृंखला हालांकि 18 जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले खेली जाएगी।
गिरजा/ईएमएस 23 फरवरी 2021
© EMS India 2018
Powered by :
ITfy Technologies Pvt Ltd