|
EMS India
|
EMS TV
|
Jabalpur Express
|
Panchayat.net
|
About
|
Contact Us
|
iOS
Android
Facebook
Twitter
You tube
राष्ट्रीय
राज्य
अंतर्राष्ट्रीय
व्यापार
क्षेत्रीय
खेल
लेख
मनोरंजन
हमसे जुड़े
लॉगिन
व्यापार
हीरो मोटोकॉर्प की बाइक होगी 1 जुलाई से महंगी
30/06/2022
नई दिल्ली (ईएमएस)। ऑटोमोबाइल क्षेत्र की कंपनी हीरो मोटोकॉर्प 1 जुलाई से अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमतों में वृद्धि कर देगी। लागत बढने को कंपनी ने इसके पीछे की वजह बताया है। बताया जा रहा है कि टू-व्हीलरों की कीमत 3 हजार रुपये तक बढ़ सकती है। हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी मॉडल और मार्केट के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।
कंपनी ने कहा कि लगातार बढ़ती लागत को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की जरूरत थी। हीरो मोटोकॉर्प कई तरह के मॉडल बेचती है, जिसमें एंट्री-लेवल एचएफ 100 से लेकर कीमतें 51,450 रुपये से शुरू होती हैं, जबकि एक्सपल्स 200 4वी की कीमत 1.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। हीरो ने इससे पहले जनवरी में स्कूटरों और मोटरसाइकिलों की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। उस वक्त 2,000 रुपये तक का इजाफा किया गया था।
इसके अलावा कंपनी ने पिछले साल भी 1 जुलाई को मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों में 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी, इसके बाद 20 सितंबर को 3,000 रुपये का इजाफा किया था।भारत के टॉप 6 टू-व्हीलर निर्माता हीरो, होंडा, टीवीएस, बजाज, सुजुकी और रॉयल एनफील्ड ने अप्रैल 2022 में देश में 10,99,167 यूनिट्स की बिक्री की है। यह संख्या पिछले अप्रैल की तुलना में 1,45,829 यूनिट्स यानी 15.3 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी की बिक्री इस अप्रैल 2021 की तुलना में बीते महीने 16.31 प्रतिशत बढ़ी।
इस दौरान कंपनी ने घरेलू बाजार में 3,42,614 यूनिट्स की बिक्री की है। हालांकि, मार्च 2022 की तुलना में कंपनी की बिक्री संख्या 4.15 प्रतिशत (17,274 यूनिट) कम थी। इस दौरान हीरो ने 4,15,764 यूनिट्स बेची थीं। हीरो इलेक्ट्रिक भारत में सबसे बड़े इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माताओं में से एक है। कंपनी लो-स्पीड और हाई-स्पीड दोनों सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज पेश करने के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता अब भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एई-47 पेश करने की तैयारी कर रही है।
सुदामा/ईएमएस 30 जून 2022
© EMS India 2018
Powered by :
ITfy Technologies Pvt Ltd