|
EMS India
|
EMS TV
|
Jabalpur Express
|
Panchayat.net
|
About
|
Contact Us
|
iOS
Android
Facebook
Twitter
You tube
राष्ट्रीय
राज्य
अंतर्राष्ट्रीय
व्यापार
क्षेत्रीय
खेल
लेख
मनोरंजन
हमसे जुड़े
लॉगिन
खेल
रूट के दोहरे शतक से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड पर शिकंजा कसा
02/12/2019
हैमिल्टन (ईएमएस)। इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट के तीसरे दोहरे शतक की सहायता से न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच की पहली पारी में 476 रन बनाये। वहीं मेजबान न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 375 रन बनाये थे। इस प्रकार पहली पारी के आधार पर मेहमान इंग्लैंड टीम को 101 रनों की बढ़त मिल गयी है। इंग्लैंड की ओर से रूट ने 226 रन बनाये वहीं ओली पोप ने 75 रनों की पारी खेली। इन दोनो ने ही छठे विकेट के लिए 193 रनों की साझेदारी बनायी। इंग्लैंड टीम अब यह टेस्ट जीतकर श्रृंखला बराबर कराने का प्रयास करेगी। इंग्लैंड की टीम एक समय कठिन हालातों में थी पर रुट ने 441 गेंद पर 22 चौके और एक छक्का लगागार दोहरा शतक बनाने के साथ ही मैच का रुख बदल दिया। रूट जब बल्लेबाजी करने आये थे तब इंग्लैंड की टीम ने 24 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे। इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 269 रन से की। न्यूजीलैंड के गेंदबाज शुरुआती सत्र में कोई सफलता हासिल नहीं कर पाए। पोप चौथे दिन आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे। वह नील वैगनर (124 रन पर पांच विकेट) की बाउंसर को पुल करने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर जीत रावल के हाथों कैच हुए। रूट भी एक ओवर बाद बायें हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर (88 रन पर एक विकेट) की गेंद पर डीप कवर में हेनरी निकोल्स को कैच दे बैठे। रूट के आउट होने के बाद वैगनर ने क्रिस वोक्स (00), जोफ्रा आर्चर (08) और स्टुअर्ट ब्राड (00) को जल्दी पवेलियन भेजकर इंग्लैंड की पारी का अंत किया। वैगनर ने नौवीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लिए।
रूट का यह तीसरा दोहरा शतक है। इससे पहले वह 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 254 और 2014 में लार्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 200 रन की पारियां खेल चुके हैं। रूट ने केविन पीटरसन के तीन दोहरे शतक की बराबरी की लेकिन वह वाल्टर हैमंड और एलिस्टेयर कुक से पीछे हैं जिन्होंने इंग्लैंड के लिए पांच-पांच दोहरे शतक जमाए।
गिरजा/02दिसंबर ईएमएस
© EMS India 2018
Powered by :
ITfy Technologies Pvt Ltd