|
EMS India
|
EMS TV
|
Jabalpur Express
|
Panchayat.net
|
About
|
Contact Us
|
iOS
Android
Facebook
Twitter
You tube
राष्ट्रीय
राज्य
अंतर्राष्ट्रीय
व्यापार
क्षेत्रीय
खेल
लेख
मनोरंजन
हमसे जुड़े
लॉगिन
ट्रेंडिंग
भाजपा दो हिन्दुस्तान बनाना चाहती है : राहुल
16/05/2022
- आदिवासियों को मिटाने का काम कर रही भाजपा
जयपुर (ईएमएस)। कांग्रेस के तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर के खत्म होने के बाद आज राहुल गांधी बेणेश्वर धाम पहुंचे. यहां राहुल गांधी और सीएम अशोक गहलोत ने हाईलेवल पुल का शिलान्यास किया वे यहां धाम के प्रमुख महंत अच्युतानंद महाराज से भी मिले इसके बाद वागड़ डूंगरपुर बांसवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बेणेश्वर धाम में मैंने आज पूजा की और इस पुल का शिलान्यास करते हुए खुशी हुई जब भी यहां मेला लगेगा मैं भी आपके साथ यहां पहुंचूंगा और दर्शन करूंगा मैं भी आदिवासियों के इस महाकुंभ का गवाह बनना चाहता हूं।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस और आदिवासियों का गहरा रिश्ता है आपका जो इतिहास है उसकी हम रक्षा करते है आपके इतिहास को हम मिटाना-दबाना नहीं चाहते जब यूपीए की सरकार थी तब आदिवासियों के लिए जमीन, जंगल, जल की रक्षा के लिए हम कानून लाए थे. जमीन अधिग्रहण बिल जैसे कानून से आपके धन की रक्षा की और इसका फायदा आदिवासियों का दिलाया। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी दो हिंदुस्तान बनाना चाहती है. एक अमीरों का और दूसरा कमजोर व गरीबों का हम दो हिंदुस्तान नहीं चाहते हैं, यही लड़ाई है. राजस्थान सरकार सबके लिए काम कर रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए काम कर रही है. जहां भी बीजेपी की सरकार है वहां चुने हुए उद्योगपतियों के लिए सरकार काम करती है. यह लड़ाई है जिसको कांग्रेस पार्टी जीतने वाली है और जीतेगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है कांग्रेस की विचारधारा है कि सबको जोड़कर चलना है, सबका इतिहास सबकी संस्कृति की रक्षा करनी है. दूसरी तरफ बीजेपी बांटने का, कुचलने और दबाने का काम करती है. आदिवासियों के इतिहास और संस्कृति को मिटाने और दबाने का काम बीजेपी कर रही है. हम जोडऩे का काम करते हैं वो तोडऩे का काम करते हैं हम कमजोर लोगों की मदद करते हैं, वो अमीरों व उद्योगपतियों की मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में आज रोजगार नहीं है, महंगाई बढ़ती जा रही है लेकिन मुझे खुशी है कि राजस्थान सरकार गरीबों-आदिवासियों के लिए काम कर रही है। राहुल गांधी ने कहा कि देश में हर युवा जानता है कि आज रोजगार नहीं मिलता है महंगाई जो आपको दिख रही है वो बढ़ती जा रही है राजस्थान की सरकार गरीबों व आदिवासियों के लिए काम कर रही है. यहां पर 132 करोड़ रुपये का पुल बनाया इससे आप सभी को फायदा होगा. पूरे देश में स्वास्थ्य के मामले में राजस्थान सब प्रदेशों से आगे है. यहां पर दस लाख रुपये तक फ्री इलाज होता है. किसी भी प्रदेश में चले जाइये, वहां पूछिए, इलाज के लिए इतना पैसा किसी को नहीं मिलता है। बीजेपी की सरकार ने अर्थव्यवस्था पर आक्रमण किया पीएम ने नोटबंदी की, गलत जीएसटी लागू की और इससे हमारी अर्थव्यवस्था को तहस नहस कर दिया. देश में आज युवा रोजगार नहीं पा सकता है. राहुल गांधी ने कहा कि किसानों के खिलाफ ये सरकार काले कानून लाए. इस कानून से सिर्फ 2-3 बिजनेसमैन को इसका फायदा मिला सीएम गहलोत ने कहा कि जहां-जहां भी दंगे हो रहे हैं उससे बीजेपी को फायदा हो रहा है जिस पार्टी को दंगों से फायदा हो रहा है समझ लीजिए कि वही पार्टी दंगे करवा रही है. दंगों के जितने भी आरोपी पकड़े जा रहे हैं, वे सब बीजेपी और आरएसएस बैकग्राउंड के हैं. दंगों से कांग्रेस को कोई फायदा नहीं हो रहा है. सब जानते हैं कि जहां भी दंगे हो रहे हैं वहां कांग्रेस को बदनाम कर रहे हैं. कांग्रेस दंगा क्यों कराएगी? गहलोत ने कहा कि भाजपा का एजेंडा हिन्दुत्व का है और उसके कारण ये दंगे करवा रहे है।
अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 16 मई 2022
© EMS India 2018
Powered by :
ITfy Technologies Pvt Ltd