|
EMS India
|
EMS TV
|
Jabalpur Express
|
Panchayat.net
|
About
|
Contact Us
|
iOS
Android
Facebook
Twitter
You tube
राष्ट्रीय
राज्य
अंतर्राष्ट्रीय
व्यापार
क्षेत्रीय
खेल
लेख
मनोरंजन
हमसे जुड़े
लॉगिन
क्षेत्रीय
मंत्री श्री कावरे की अध्यक्षता में परसवाड़ा विधानसभा कोर कमेटी की बैठक संपन्न
16/05/2022
बालाघाट (ईएमएस)। परसवाड़ा विधायक एवं मंत्री रामकिशोर नानो कावरे की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी परसवाड़ा विधानसभा कोर कमेटी की बैठक आज दिनांक 16 मई को भाजपा कार्यालय बालाघाट में संपन्न हुई। बैठक मुख्य रूप से आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण पर संगठनात्मक स्तर से प्रत्याशियों को अधिकृत करना। पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के चयन के संबंध में दिशानिर्देश का पालन करना रहा है। बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री श्रीमती मौसम हरिनखेडे, जिला उपाध्यक्ष एवं लामता मंडल प्रभारी संजय खंडेलवाल, जिला भाजपा मंत्री एवं बालाघाट ग्रामीण मंडल प्रभारी कुणाल एलकर, देवीचरण पाराधी एवं कोर कमेटी सदस्यगण उपस्थित रहे।
कोर कमेटी सदस्यों को जिला महामंत्री श्रीमती मौसम हरिनखेडे जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। श्रीमती हरिनखेडे ने कोर कमेटी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि हमें आपस में समन्वय बनाकर चुनाव लड़ना है। पंच से लेकर जिला पंचायत सदस्य तक भाजपा समर्थित प्रत्याशी जीत कर आए। कोर ग्रुप को चुनाव का अनुभव है इसका लाभ भाजपा अधिकृत प्रत्याशी को मिलना चाहिए।
बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कावरे ने बताया कि 1 दिन पूर्व भाजपा संगठन एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा मंत्री परिषद के सदस्यों के साथ चर्चा करके दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी हर हाल में चाहती है कि स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू हो। इस चीज को लेकर रिट पिटिशन सुप्रीम कोर्ट में दायर की जा चुकी है। पार्टी को बड़ी बेसब्री एवं उत्सुकता से उस रिपीटेशन पर निर्णय आने का इंतजार है। माननीय सुप्रीम कोर्ट का जो भी निर्णय है वह मंजूर होगा लेकिन पार्टी संगठनात्मक स्तर पर ओबीसी को 27% टिकट देने की तैयारी कर रही है। सुप्रीम कोर्ट का चाहे जो भी निर्णय हो लेकिन पार्टी ओबीसी के लिए किए गए वादे को संगठनात्मक स्तर पर अवश्य लागू करेगी। भूत विस्तार कार्यक्रम अभी हाल ही में संपन्न हुआ है उससे पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है। इसका फायदा स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी को मिलना तय है। मंत्री श्री कावरे ने कोर ग्रुप सदस्यों से सुझाव मांगे। वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्री वेद प्रकाश पटेल ने सुझाव देते हुए कहा कि हम आपस में चुनाव लड़ते आ रहे हैं क्योंकि कांग्रेस कमजोर है कई जगह कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं है इसी वजह से भाजपा की ही 2 से 3 कार्यकर्ता चुनाव लड़ते हैं और हार जाते हैं। भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री श्री कुणाल एलकर ने सुझाव देते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व को किसान कर्ज माफी पर अपनी राय प्रबलता से जनता के समक्ष रखनी चाहिए जन-जन तक संदेश देना चाहिए। पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मालती मर्सकोले ने सामूहिक विवाह में राशि का मुद्दा रखा। योजना बदल गई है उस पर चिंतन की आवश्यकता है।
कोर कमेटी सदस्यों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कावरे ने कहा कि बैठक में आप सभी ने जो सुझाव दिया है उसके लिए मैं आप सभी का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। समय आने पर हर चीज पार्टी जनता के बीच रखेगी। चुनाव होना तय है हम चुनाव का मन बना ले। हो सकता है पहले नगर पालिका एवं नगर निगम के चुनाव हो उसके बाद ग्राम पंचायतों के चुनाव हो। पार्टी कोर ग्रुप के सदस्य आपस में मिलकर समन्वय स्थापित कर पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के संबंध में सुझाव प्रस्तुत करेंगे। पंच सरपंच विधायक मंत्री बनना उद्देश्य नहीं है, बल्कि पार्टी एवं संगठन की विचारधारा को आगे बढ़ाना हमारा उद्देश्य है। प्रत्येक कार्यकर्ता को इसी विचारधारा पर काम करना चाहिए तब वह एक ना एक दिन सफलता प्राप्त करता है। कोर ग्रुप के सदस्यों से मैं सहयोग की अपेक्षा करता हूं क्योंकि मंत्री बनने के बाद मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है मैं बहुत ज्यादा व्यस्त हूं लगातार प्रदेश भर में दौरे कर रहा हूं और अपने प्रभार वाले जिले उमरिया में भी मुझे अभी जाना है। आने के बाद लगातार दो दिनों तक भूमि पूजन एवं लोकार्पण जैसे विकास कार्यों में व्यस्त रहूंगा। फिर भी मैं समय निकालकर आप लोगों के बीच बैठता हूं अपनी बातें रखता हूं आप लोगों के विचार सुनता हूं। अंत में कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ अनौपचारिक चर्चा के साथ बैठक संपन्न हुई।
धर्मेन्द्र, 16 मई, 2022
© EMS India 2018
Powered by :
ITfy Technologies Pvt Ltd