|
EMS India
|
EMS TV
|
Jabalpur Express
|
Panchayat.net
|
About
|
Contact Us
|
iOS
Android
Facebook
Twitter
You tube
राष्ट्रीय
राज्य
अंतर्राष्ट्रीय
व्यापार
क्षेत्रीय
खेल
लेख
मनोरंजन
हमसे जुड़े
लॉगिन
क्षेत्रीय
दुग्ध क्रान्ति की दिशा में चक्क चिरोली बने मिशाल: कलेक्टर
13/01/2021
चक्क चिरोली दुग्ध शीतलीकरण केन्द्रों में दुग्ध क्षमता बढाने प्रशिक्षण आयोजित
अशोकनगर (ईएमएस)। जिले में दुग्ध क्रांति लाने की दिशा में ग्राम पंचायत चक्क चिरोली एक मिशाल कायम करे,जिससे दुग्ध उत्पादन करने में जिला सबसे आगे निकलकर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो सके। इस आशय के विचार कलेक्टर अभय वर्मा ने बुधवार को तहसील शाढौरा की ग्राम पंचायत चक्क चिरोली में दुग्ध शीतलीकरण केन्द्र में दुग्ध क्षमता बढ़ाने संबंधी प्रशिक्षण के अवसर पर व्यक्त किए। कलेक्टर ने कहा कि हमारा प्रथम लक्ष्य दुग्ध शीत केन्द्र को प्रारंभ कराना था। जिससे क्षेत्रों के दुग्ध विक्रेताओं को उत्पादित दुग्धी का उचित मूल्य पर आसानी के साथ विक्रय करने की सुविधा प्राप्त हो सके। इस केन्द्र में बिजली,पानी,मोटर सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई है। उन्होंंने ग्रामीणों से कहा कि वे दुग्ध में दूध लाकर विक्रय करें जिससे समय पर उचित दाम मिल सके। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत भी लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने इस कार्य में महिलाओं को आगे आने तथा सशक्त होकर इस व्यवसाय से जुडऩे का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं सशक्त होगी तथा आगे बढक़र इस कार्य को बेहतर ढंग से कर सकेगी। उन्होंने महिलाओं की दुग्धी समितियों में भागीदारी सुनिश्चित कराये जाने तथा प्रबंधन की जिम्मेेदारी दिये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए पशुपालन पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्नत पशुपालन के माध्यम से दुग्ध क्रांति में महिलाएं दुग्ध उत्पादन में अपनी अहम भूमिका निभा सकती है। जिले में दूध की उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो सकती है। उन्होंने मिल्क रूट हेतु अधिक से अधिक गांव को जोडऩे के निर्देश दिए। उन्होंने चक्क चिरोली दुग्ध शीतलीकरण केन्द्र में प्रतिदिन 02 हजार लीटर के लक्ष्य की पूर्ति के लिए कृषकों,ग्रामीणों तथा महिलाओं से सहयोग की अपेक्षा की। साथ ही संबंधित विभागों को निर्देशित किया वे इस कार्य में निरंतर दुग्ध उत्पादकों से संपर्क कर इस दिशा में बेहतर परिणाम लाएं। इस अवसर पर महाप्रबंधक दुग्ध संघ भोपाल डॉ.अशोक खरे ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि डेयरी व्यवसाय में महिलाओं की भागीदारी काफी महत्वपूर्ण होती है। डेयरी व्यवसाय के माध्यम से कृषि को फायदे का धंधा बना सकते हैं। महिलाओं में बचत की प्रवृति,ईमानदारी की आदत,मेहनतकश होती है। महिला दुग्ध समितियों से महिलाएं सशक्तत होगी। इस अवसर पर उप संचालक पशुपालन डॉ.आर.के.त्यागी ने बताया कि चक्क चिरोली ग्राम में नावार्ड योजना के अंतर्गत 10 लाख रूपये की लागत से दुग्ध शीतलीकरण केन्द्र का संचालन ग्रामीणों के लिए कराया गया है। इसके संचालन का दायित्व दुग्ध संघ भोपाल को सौंपा गया है। इस केन्द्र में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के दुग्ध उत्पादकों से निर्धारित दर पर दुग्ध का संग्रहण किया जाता है। उन्होंने दुग्ध उत्पादन क्षमता बढाये जाने हेतु ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिये जाने के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
कलेक्टर ने दुग्ध शीतलीकरण केन्द्र का किया निरीक्षण-:
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत चक्क चिरोली के दुग्ध शीतलीकरण केन्द्रं का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने दूध की फेट जांच कराये जाने हेतु कम्प्यूटरीकृत मशीन लगाये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एसडीएम अशोकनगर रवि मालवीय,उपायुक्त सहकारिता बी.डी.भदौरिया,सीईओ जनपद पंचायत आर.एस.साहू,सरपंच जसवंत सिंह, पशु चिकित्सयक डॉ.सिंघल,जनप्रतिकनधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
ओमप्रकाश/13/01/2021
© EMS India 2018
Powered by :
ITfy Technologies Pvt Ltd