|
EMS India
|
EMS TV
|
Jabalpur Express
|
Panchayat.net
|
About
|
Contact Us
|
iOS
Android
Facebook
Twitter
You tube
राष्ट्रीय
राज्य
अंतर्राष्ट्रीय
व्यापार
क्षेत्रीय
खेल
लेख
मनोरंजन
हमसे जुड़े
लॉगिन
मनोरंजन
फिल्म ‘रक्षा बंधन’ को लेकर सुर्खियों में अक्षय
31/07/2022
-एक्टर ने कहा- 'पैसे के लिए कैसा भी रोल कर लूंगा'
मुंबई (ईएमएस) । बालीवुड के खतरों खिलाडी यानि अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘रक्षा बंधन’ को लेकर सुर्खियों में हैं।अक्षय की यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली हैं। वह फिल्म के जबरदस्त प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि वह कभी भी किसी काम के लिए न नहीं कहते हैं, फिर चाहे वो कैसा भी रोल हो। उन्होंने बताया कि आखिर वो कौन सी 3 चीज हैं, जिसको उन्होंने इस जिंदगी में सीखा है।
‘रक्षा बंधन’ एक्टर अक्षय कुमार हमेशा अपनी बात को साफ-साफ कहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये स्वीकार किया कि वह मेहनत से नहीं कतराते और ज्यादा से ज्यादा मेहनत सिर्फ पैसा कमाने के लिए करते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, ‘लोग मेरे से पूछते हैं कि मैं साल में इतनी सारी फिल्में क्यों करता हूं? मैंने जिंदगी में तीन चीजों को समझा है- काम, कमाई और कर्म। मैं बहुत मेहनत करता हूं और मैं जितना पैसा कमा सकता हूं, उतना कमाने की कोशिश करता हूं। बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ ने कहा, ‘मैं किसी काम को इनकार नहीं करता, फिर चाहे जो भी मेरे हिस्से में आए। कैसा भी रोल हो, कोई भी फंक्शन हो, किसी भी चीज की एड करना हो और ऐसा मैं इसलिए करता हूं, क्योंकि काम से आती है कमाई और उससे मैं कोशिश करता हूं अच्छे काम करने की’। उन्होंने आगे कहा कि तो आप उतना कमाते हैं, जितना आप काम करते हैं।
आप सोसायटी को भी उतना ही लौटाते हैं और मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ गलत है।आपको बता दें कि अक्षय अगली बार ‘रक्षा बंधन’ में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के साथ दिखाई देने वाले हैं। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित और हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित ये फिल्म कलर येलो प्रोडक्शंस, ज़ी स्टूडियो, अलका हीरानंदानी द्वारा निर्मित है।
सुदामा/ईएमएस 31 जुलाई 2022
© EMS India 2018
Powered by :
ITfy Technologies Pvt Ltd