|
EMS India
|
EMS TV
|
Jabalpur Express
|
Panchayat.net
|
About
|
Contact Us
|
iOS
Android
Facebook
Twitter
You tube
राष्ट्रीय
राज्य
अंतर्राष्ट्रीय
व्यापार
क्षेत्रीय
खेल
लेख
मनोरंजन
हमसे जुड़े
लॉगिन
राज्य समाचार
सभी विधायक एकजुटता से जनहित के मुद्दे विधानसभा में उठाएं - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
22/02/2021
-कांग्रेस विधायक दल की बैठक संपन्न
-बैठक में सीधी बस हादसे में मृत 54 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
-3 मार्च को युवक कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव
भोपाल (ईएमएस)। आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक संपन्न हुई।आज से प्रारंभ बजट सत्र को लेकर इस बैठक में कांग्रेस विधायक दल की रणनीति पर चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा कि आज राज्यपाल जी का अभिभाषण हुआ ,उसमें
जनहित के मुद्दों का भाव था ,ना महिलाओं पर अत्याचार पर बात थी ,न किसानों की दुर्दशा पर बात थी ,ना रोजगार पर बात थी लेकिन इसके माध्यम से गुमराह करने की कोशिश की गई।कई बार प्रधानमंत्री का नाम इसमें लिया गया।
आज हर वर्ग परेशान है।पहले तो हमारी बहने सुरक्षित नहीं थी अब तो हमारी मासूम बच्चियाँ भी सुरक्षित नहीं है।24 तारीख को मैं राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब दूंगा।
कांग्रेस विधायक दल संख्या बल में बहुत मजबूत है। हम सभी सदन में ज्यादा से ज्यादा समय दे ,चर्चा में भाग लें ,जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएं।
हमारी विधायक बहन कलावती भूरिया को डराने -दबाने की कोशिश की गई लेकिन हम डरने -दबने वालों में से नहीं है।हम भाजपा की गुंडागर्दी का एकजुटता से मुकाबला करेंगे।
श्री नाथ ने कहा कि आज वही सच्चा जनसेवक जो जनता के दुख सुख में हर समय खड़ा रहता है।आज का युवा वर्ग बेहद समझदार, वह अंधभक्त नहीं बन सकता, वह सच्चाई को पहचानता है। आज कि राजनीति क्षेत्रीय मुद्दों पर ज़्यादा आधारित ,अब राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के नाम पर जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता है।
इस सत्र में बजट के माध्यम से भी भाजपा सरकार जनता को गुमराह करने का काम करेगी ,हम सब लोगों को चर्चा में भाग लेना है और इस जन विरोधी सरकार को कटघरे में खड़ा करना है।
सभी विधायक अपने - अपने क्षेत्र के, प्रदेश के विकास के ,जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता से उठाये।भाजपा सरकार में आज कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है , सभी परेशान हैं ,झूठी घोषणाओं के नाम पर जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है ,हमारे देश का किसान आंदोलन कर रहा है और खुद को किसान हितेषी बताने वाली मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार भी प्रदेश में किसानों का दमन कर रही है ,इन काले कानूनों का समर्थन कर रही है ,यह बात हमें जन-जन तक पहुंचाना है।आज बहन -बेटियों के साथ प्रतिदिन दरिंदगी की घटनाएं हो रही है, मामा के राज में भांजियाँ सुरक्षित नहीं है ,आज पेट्रोल -डीजल की कीमत आसमान छू रही है, सरकार जनता को राहत देने के लिए करो में कमी नहीं कर रही है, इन सब मुद्दों को हमें सदन से लेकर सड़क तक उठाना है।
बढ़ती महंगाई, पेट्रोल- डीज़ल मूल्यवृद्धि, किसान आंदोलन के समर्थन में व जनहित के मुद्दों को लेकर युवक कांग्रेस 3 मार्च को विधानसभा का घेराव कर जंगी प्रदर्शन करेगी।
बैठक को डॉक्टर गोविंद सिंह, एनपी प्रजापति ने भी संबोधित किया।
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने सीधी बस हादसे को लेकर मृत परिवारों को सरकार की ओर से कम मुआवजा देने की बात बात उठाई व इस दर्दनाक हादसे के लिए शिवराज सरकार को दोषी बताया।
कांग्रेस के कई विधायकों ने बैठक के दौरान अपने विचार रखे।उन्होंने सदन से संबंधित कई मुद्दों पर अपनी विचार रखे। बैठक के प्रारंभ में सीधी में हुए दुखद बस हादसे में मृत 54 लोगों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। विधायक संजीव उईके के जन्म दिवस के अवसर पर आज विधायक दल की बैठक में कमलनाथ जी ने गुलदस्ता बैठकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। बैठक में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया भी उपस्थित थे। बैठक का संचालन चन्द्र प्रभाष शेखर ने किया और आभार राजीव सिंह ने माना।
प्रवीण/22/02/2021
© EMS India 2018
Powered by :
ITfy Technologies Pvt Ltd