|
EMS India
|
EMS TV
|
Jabalpur Express
|
Panchayat.net
|
About
|
Contact Us
|
iOS
Android
Facebook
Twitter
You tube
राष्ट्रीय
राज्य
अंतर्राष्ट्रीय
व्यापार
क्षेत्रीय
खेल
लेख
मनोरंजन
हमसे जुड़े
लॉगिन
मनोरंजन
कैटरीना ने ‘ब्रांड ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड जीता
03/08/2022
- आलिया भट्ट ने कमेंट कर एक्ट्रेस को दी बधाई
मुंबई (ईएमएस) । एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने हाल ही में ब्यूटी ब्रांड वोग इंडिया में ‘ब्रांड ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड जीता। इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर कीं। उनकी फोटो में उनका दिलकश लुक पर विक्की ने कमेंट किया और इसके साथ ही अपनी लेडी लव को पुरस्कार जीतने पर बधाई भी दी। कैटरीना कैफ इंस्टाग्राम पर अपनी दिलकश तस्वीर शेयर करते हुए अपने फैंस के साथ ‘ब्रांड ऑफ द ईयर’ अवार्ड जीतने की खुशी जाहिर कीं।
फोटो में वह पेस्टल रोज कलर की ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही हैं। अदाकारा के पोस्ट में उनके चाहने वाले लगातार कमेंट कर उनके लुक्स की तारीफें कर रहे हैं।कैटरीना कैफ के पोस्ट पर यूं तो हजारों लोगों ने कमेंट किया है। लेकिन सबसे खास और दिलचस्प कमेंट उन्हें अपने पति विक्की से मिला है। विक्की ने अपनी पत्नी की जीत का जश्न मनाया और कमेंट करते हुए उनकी पोस्ट में लिखा, मेरे लाइव वुमन द्वारा ‘ब्रांड ऑफ द ईयर’। शानदार बधाई।” आपको बता दें कि विक्की के अलावा एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी कमेंट किया औऱ लिखा, “बधाई हो कात्या।” करण जौहर, अर्जुन कपूर, शरवरी वाघ, ईशान खट्टर, नेहा धूपिया, जोया अख्तर, फराह खान ने भी कैट को उनकी बड़ी जीत पर प्यार भेजा है। अब काम की बात करें तो, विक्की और कैटरीना दोनों के पास फिल्मों की एक दिलचस्प लाइन-अप है।
विक्की के ‘गोविंदा नाम मेरा’, और मेघना गुलज़ार की ‘सैम बहादुर’ के अलावा वह लक्ष्मण उटेकर की फिल्म में एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ दिखाई देंगे। दूसरी ओर, कैटरीना, ‘मेरी क्रिसमस’, ‘टाइगर 3’, ‘फोन भूत’ और ‘जी ले जरा’ में दिखने वाली हैं। बता दें कि बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल और उनकी वाइफ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में छाए रहते हैं। एक तरफ जहां विक्की अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं तो वहीं, कैटरीना अपनी ग्लैमरस फोटोशूट की वजह से वाहवाही बटोर रही हैं।
सुदामा/ईएमएस 03 अगस्त 2022
© EMS India 2018
Powered by :
ITfy Technologies Pvt Ltd