|
EMS India
|
EMS TV
|
Jabalpur Express
|
Panchayat.net
|
About
|
Contact Us
|
iOS
Android
Facebook
Twitter
You tube
राष्ट्रीय
राज्य
अंतर्राष्ट्रीय
व्यापार
क्षेत्रीय
खेल
लेख
मनोरंजन
हमसे जुड़े
लॉगिन
क्षेत्रीय
ईसा मसीह का पुनरूत्थान मनुष्य को परमेश्वर की क्षमा,सामर्थ और विजय प्रदान करता है
06/04/2021
धार (ईएमएस) । मालवा चर्च कौंसिल मसीही सेवा मंडल के निर्देशन में स्थानीय प्रेसबिटेरियन चर्च मसीही मंदिर धार में ईसा मसीह के तीसरे दिवस मृतकों में से जी उठने की खुशी में पुनरूत्थान पर्व ईस्टर सन्डे की विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया प्रार्थना सभा के मुख्य अतिथि डॉ.मधुकमल हिवाले थे अध्यक्षता माडरेटर रेव्ह.सुभाष डेविड कुरिया द्वारा की गई।
इस अवसर पर कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए सर्वप्रथम कोरोना वायरस की विभीषिका से देश और दुनिया को बचाने के लिए सामूहिक रूप से प्रार्थना की गई। ईस्टर सन्डे का सन्देश प्रसारित करते हुए माडरेटर रेव्ह.सुभाष डेविड कुरिया ने कहा कि ईसा मसीह का पुनरूत्थान मानवजाति को परमेश्वर की क्षमा, सामर्थ्य और विजय की सुनिश्चितता प्रदान करता है, पुनरूत्थान ईसाई धर्म की बुनियाद है जिसने करोड़ों लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है तथा लाखों लोगों ने इसके लिए अपना बलिदान दिया है। डॉ मधुकमल हिवाले ने मिशन कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ईसा मसीह के अनुयायियों के लिए मानव सेवा सर्वोपरी है इसे शिक्षा और चिकित्सा के माध्यम से पूर्णता प्रदान की जा सकती है।हिवाले परिवार द्वारा कुष्ठ रोगियों को फल वितरण किया गया।
सेशन चर्च प्रबंधन समिति की सचिव श्रीमती हंसारानी डेविड ने दुःख भोग सप्ताह पेशन वीक
प्रतिवेदन का वाचन किया। साथ ही बताया कि 7अप्रेल 2021 को माडरेटर के निवास स्थान पर मालवा चर्च कौंसिल का स्थापना दिवस मनाया जायेगा।
बाईबल का पाठ श्री राजू फ्रांसिस, श्रीमती वीरा दास, श्रीमती सेरा फ्रांसिस श्री उत्कर्ष डेविड तथा श्रीमती मर्सी चंद ने किया। श्रीमती नम्रता डामोर, एडवोकेट श्रीमती उज्ज्वला हिवाले तथा शलाका और अनुष्का बहनों द्वारा भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति दी गई। कलिसियाई प्रार्थना पास्टर प्रितेश निकोल्स और श्रीमती विमला मसीह द्वारा की गई।दान संग्रहन का कार्य मास्टर सुनील और जाॅय डामोर द्वारा किया गया। ब्रदर उत्कर्ष डेविड के निर्देशन में सीता पाट और आनंद नगर कब्रिस्तान में प्रातःकालिन प्रार्थना सभा का आयोजन कर समाधियों पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पुनरूत्थान पर्व समारोह को मनाने में बड़ी संख्या में प्रेसबिटेरियन ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा सहभागिता की गई।इस कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती हंसारानी डेविड ने किया तथा आभार श्रीमती वीरा दास ने माना।
रॉकी माकड/06 अप्रैल2021
© EMS India 2018
Powered by :
ITfy Technologies Pvt Ltd