|
EMS India
|
EMS TV
|
Jabalpur Express
|
Panchayat.net
|
About
|
Contact Us
|
iOS
Android
Facebook
Twitter
You tube
राष्ट्रीय
राज्य
अंतर्राष्ट्रीय
व्यापार
क्षेत्रीय
खेल
लेख
मनोरंजन
हमसे जुड़े
लॉगिन
ज़रा हटके
कुत्ते चखेंगे वनीला और सेब आइसक्रीम का स्वाद
19/06/2022
-ब्रिटिश सुपरमार्केट अल्दी ने कुत्तों के लिए खास आइसक्रीम लॉन्च की
लंदन (ईएमएस)। ब्रिटिश सुपरमार्केट अल्दी ने खास कुत्तों के लिए आइसक्रीम के कुछ फ्लेवर्स लॉन्च किए हैं। गर्मी अगर हम इंसानों को लगती है, तो जानवर भी गर्मी से परेशान रहते हैं। खासतौर पर घर में पाले जाने वाले पेट्स हर वो चीज़ चाहते हैं, जो उनके मालिक गर्मी से राहत पाने के लिए खाते-पीते हैं। ऐसे में उन्हें आपकी आइसक्रीम की ओर ललचाई निगाहों से न देखना पड़े, इसलिए उनके लिए खास आइसक्रीम लॉन्च की गई है, जो ब्रिटेन की सुपरमार्केट चेन अल्दी में उपलब्ध है। बीचडीन डॉगी आइसक्रीम को ब्रिटेन के सभी स्टोर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कीमत भी करीब 300 रुपये 4 केन के लिए रखी गई है। इसके एक केन में 110 मिलीलीटर आइसक्रीम रहेगी। फिलहाल इसे दो स्वादिष्ट फ्लेवर्स में लॉन्च किया गया है – पी एंड वनीला और एप्पल एंड केरोट फ्लेवर। आइसक्रीम सौ फीसदी वीगन है और इसमे असली फल, सब्जियों को डाला गया है। ये पेट्स के लिए एक पौष्टिक स्नैक होगा। इसके लिए सुपरमार्केट ने देश भर के आइसक्रीम वेंडर्स से भी टाइ अप किया है, ताकि लोगों तक आसानी से इसे पाया जा सके।
सुपरमार्केट की मैनेजिंग डायरेक्टर जूली अशफिल्ड का कहना है कि अब ज्यादातर लोगों के पास डॉग्स होते हैं, ऐसे में इस टेस्टी ट्रीट के ज़रिये इन्हें कूल रखा जा सकेगा। यही वजह है कि इन्हें खास तौर पर गर्मियों में लॉन्च किया गया है। मज़ेदार बात ये है कि इस सर्विस को ‘डॉग-लीवरी’ नाम दिया गया है, जिसमें खास जैकेट को पहने हुए डॉग्स ही इसे दूसरे फ्रेंड्स तक पहुंचाएंगे। ब्रीजटन, ईसेक्स और स्काटलेंड में इसकी वैन मौजूद होंगी।
सुदामा/ईएमएस 19 जून 2022
© EMS India 2018
Powered by :
ITfy Technologies Pvt Ltd