|
EMS India
|
EMS TV
|
Jabalpur Express
|
Panchayat.net
|
About
|
Contact Us
|
iOS
Android
Facebook
Twitter
You tube
राष्ट्रीय
राज्य
अंतर्राष्ट्रीय
व्यापार
क्षेत्रीय
खेल
लेख
मनोरंजन
हमसे जुड़े
लॉगिन
खेल
पीएसएल के पहले मैच में नबी की आक्रामक पारी से कराची किंग्स जीती
21/02/2021
कराची (ईएमएस)। पाकिस्तानी सुपर लीग (पीएसएल) क्रिकेट के इस साल के पहले मैच में मोहम्मद नबी की आक्रामक पारी से कराची किंग्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को सात विकेट से हरा दिया। इस मैच में नबी ने 14 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौके लगाकर नाबाद 30 रन बनाये। क्वेटा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवरों में 121 रन बनाए। आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 24 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। वहीं दूसरी ओर कराची की ओर से अरशद इकबाल ने 3 विकेट जबकि मकसूद ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कराची की ओर से जो क्लार्क ने 23 गेंदों में 46 रन, बाबर आजम ने 20 गेंदों में 24 रन और मोहम्मद नबी ने 14 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाये। इस प्रकार कराची ने केवल 13.5 ओवरों में ही मैच जीत लिया। वहीं क्वेटा की ओर से मोहम्मद हसनैन ने दो विकेट झटके।
गिरजा/ईएएमस 21 फरवरी 2021
© EMS India 2018
Powered by :
ITfy Technologies Pvt Ltd