|
EMS India
|
EMS TV
|
Jabalpur Express
|
Panchayat.net
|
About
|
Contact Us
|
iOS
Android
Facebook
Twitter
You tube
राष्ट्रीय
राज्य
अंतर्राष्ट्रीय
व्यापार
क्षेत्रीय
खेल
लेख
मनोरंजन
हमसे जुड़े
लॉगिन
क्षेत्रीय
मुख्यमंत्री से अभिनेता आशुतोष राणा ने की सौजन्य मुलाकात
08/04/2021
श्री राणा ने मुख्यमंत्री को अपनी पुस्तक ‘रामराज्य’ की प्रति भेंट की
रायपुर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में अभिनेता आशुतोष राणा ने सौजन्य मुलाकात की। श्री राणा ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को अपनी पुस्तक ‘रामराज्य’ की प्रति भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल को बताया कि इस किताब में भगवान श्री राम के जीवन के विविध प्रसंगों से प्रेरणा लेकर उन्हें अपने आचरण में लाने पर बल दिया गया है। मुख्यमंत्री ने श्री आशुतोष राणा को ‘रामराज्य’ पुस्तक के लेखन पर बधाई दी।
श्री राणा ने छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ के द्वारा भगवान श्री राम से जुड़े विभिन्न स्थलों को धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करने की पहल पर प्रसन्नता जताई। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि छत्तीसगढ़ का भगवान राम से गहरा नाता है। छत्तीसगढ़ न सिर्फ श्री राम का ननिहाल है बल्कि अपने वनवास काल के दौरान श्री राम ने काफी समय राज्य में बिताया है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोरिया जिले के सीतामढ़ी हरचौका से लेकर सुकमा जिले के रामाराम तक विभिन्न स्थलों को जोड़ते हुए राम वन गमन पथ के रूप में विकसित किया जा रहा है। आशुतोष राणा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में श्री राम से जुड़े गौरव को जागृत किया रहा है, जो बहुत प्रशंसनीय है, इससे छत्तीसगढ़ देश के धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में प्रमुखता से उभरेगा। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि छत्तीसगढ़ धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से बहुत समृद्ध है, यहां पुष्टिमार्ग के प्रवर्तक वल्लभाचार्य की जन्मस्थली चम्पारण और माता शबरी से जुड़े शिवरीनारायण सहित अनेक स्थल ऐसे हैं जिन्हें विकसित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। श्री राणा ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें यह जानकर बहुत खुशी हुई कि छत्तीसगढ़ के रामगढ़ में विश्व की प्राचीनतम नाट्यशाला भी है। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, संचालक संस्कृति विभाग विवेक आचार्य और राज्य योजना आयोग के सलाहकार गौरव द्विवेदी उपस्थित थे।
ईएमएस/08/04/2021
© EMS India 2018
Powered by :
ITfy Technologies Pvt Ltd