|
EMS India
|
EMS TV
|
Jabalpur Express
|
Panchayat.net
|
About
|
Contact Us
|
iOS
Android
Facebook
Twitter
You tube
राष्ट्रीय
राज्य
अंतर्राष्ट्रीय
व्यापार
क्षेत्रीय
खेल
लेख
मनोरंजन
हमसे जुड़े
लॉगिन
व्यापार
लक्ज़री टेबलवेयर ब्रांड कौन्तेय का पहला स्टोर नई दिल्ली में
27/07/2022
-24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड फ़ाइन बोन चाइना क्रॉकरी विश्वभर में डिलिवर की
नई दिल्ली (ईएमएस)। लक्ज़री टेबलवेयर ब्रांड कौन्तेय ने नई दिल्ली के चाणक्यपुरी के संतुष्टि मार्केट में अपना पहला
ऑफलाइन ब्रांड स्टोर खोला है। कौन्तेय ने 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड फ़ाइन बोन चाइना क्रॉकरी के अब तक 5000 से अधिक ऑर्डर भारत और विश्वभर में डिलिवर किए हैं। और ऑनलाइन के साथ ही ग्राहकों की बेहद मांग पर यह स्टैंडअलोन स्टोर खोला गया है ताकि वे
शॉपिंग का अद्भुत अनुभव कर सकें।
यह ब्रांड अपने नाम के अनुरूप ही ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट के माध्यम से भारतीय कला से परिचय कराएगा, जहाँ वो इनकी खूबसूरती को छू कर भी महसूस कर सकेंगे। कौन्तेय ने हाल ही में अपनी पांचवीं श्रृंखला ऐरावत लॉन्च की है, जो देवताओं के वाहनों को समर्पित है और पट्टाचित्र कला रूप का उपयोग करके इसकी डिजाइन की गई है। कौन्तेय की सभी पांच सीरीज : फड़ कला से प्रेरित ब्याह, सिमेट्रिकल पैटर्न पर आधारित ज्यामिति, प्रसिद्ध पिछवाई कला पर आधारित पिछवाई सिरीज़, मैसूर महल पर आधारित दसरा और नई ऐरावत सभी यहाँ पर डिस्प्ले की जायेंगी। साथ ही शानदार कुशन और टेबल लिनन कलेक्शन को भी स्टोर में प्रदर्शित किया जाएगा। आपक़ो यहाँ प्रीमीयम गिफ्ट सेट्स की शानदार रेंज भी देखने को मिलेंगी, जो विवाह, ख़ास अवसर या किसी त्यौहार के लिए एकदम ख़ास सिलेक्शन होगा। कौन्तेय की फाउंडर सोनल जेठा ने बताया कि यह स्टोर टेबल वेयर के माध्यम से भारतीय कला/विरासत को ग्राहकों से जोड़ने का काम करेगी।
ब्रांड स्टोर टेबल सेटिंग्स और टेबल एटिकेट्स पर भी विशेषज्ञों द्वारा वर्कशॉप आयोजित करेगा। ग्राहक कौन्तेय के बारे में अधिक जानकारी के लिए www.kaunteya.in या नए स्टोर पर विज़िट कर सकते हैं।
© EMS India 2018
Powered by :
ITfy Technologies Pvt Ltd