|
EMS India
|
EMS TV
|
Jabalpur Express
|
Panchayat.net
|
About
|
Contact Us
|
iOS
Android
Facebook
Twitter
You tube
राष्ट्रीय
राज्य
अंतर्राष्ट्रीय
व्यापार
क्षेत्रीय
खेल
लेख
मनोरंजन
हमसे जुड़े
लॉगिन
राज्य समाचार
शहरी उदासीन क्षेत्रों में मतदान बढ़ाने के सार्थक हुए जिला प्रशासन के प्रयास
06/12/2018
इन्दौर (ईएमएस)। इन्दौर जिले में अबकी बार नगरीय क्षेत्रों में उन मतदान केंद्रों पर भी विशेष ध्यान दिया गया, जहां पर पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कम मतदान हुआ था। इंदौर जिले में 21 ऐसे मतदान केंद्र चिन्हित किए गए थे, जहां पर पिछली बार कम मतदान हुआ था। इन क्षेत्रों में विशेष प्रयास किए गए। वोट इंदौर वोट एप की मदद से बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा मतदाताओं के मोबाइल नंबर का सत्यापन भी कराया गया और उन्हें एसएमएस भी भेजे गए। इसी के साथ जमीनी स्तर पर 100 से ज्यादा वॉलिंटियर्स द्वारा घर घर जाकर मतदान का महत्व समझाया गया और उनसे मतदान करने की अपील भी की गई। वॉलिंटियर्स देवेंद्र मेवाड़ा और डाली पाठक ने बताया कि उन्होंने इन क्षेत्रों में घर घर जाकर दस्तक दी, उन्हें मतदान का महत्व समझाया। रूबल असाटी ने बताया कि उन्होंने एक टीम लेकर घर-घर जाकर सर्वे किया और पूछा कि क्या वह पिछले विधानसभा चुनाव में मतदान करने गए थे। इस बार उन्हें मतदान की प्रक्रिया समझाई गई और व्हीव्हीपेट के बारे में भी जानकारी दी गई। वालंटियर पूनम कदम ने बताया कि इन क्षेत्रों में मतदाताओं को समझाया गया कि जिले में मतदान का प्रतिशत अच्छा हो सकता है, यदि वह भी मतदान करने अवश्य जाएं।
:: इस तरह बढ़ गया मतदान ::
विधानसभा क्षेत्र 203 देपालपुर के देवराखेडी में वर्ष 2013 में 0.41 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि वर्ष 2018 में बढकर 86.67 प्रतिशत हो गया हैं।
विधानसभा क्षेत्र 204 इंदौर-1 के नंदबाग में वर्ष 2013 में 38.15 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि वर्ष 2018 में बढकर 64.31 प्रतिशत हो गया हैं। विधानसभा क्षेत्र 204 इंदौर-1 के किला मैदान में वर्ष 2013 में 47.93 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि वर्ष 2018 में बढकर 58.78 प्रतिशत हो गया हैं। विधानसभा क्षेत्र 204 इंदौर-1 के शास्त्री कॉलोनी में वर्ष 2013 में 48.15 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि वर्ष 2018 में बढकर 50.78 प्रतिशत हो गया हैं। विधानसभा क्षेत्र 204 इंदौर-1 के सिरपुर 09 में वर्ष 2013 में 46.23 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि वर्ष 2018 में बढकर 53.34 प्रतिशत हो गया हैं। विधानसभा क्षेत्र 204 इंदौर-1 के गंगानगर कॉलोनी में वर्ष 2013 में 49.63 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि वर्ष 2018 में बढकर 78.37 प्रतिशत हो गया हैं। विधानसभा क्षेत्र 204 इंदौर-1 के सिरपुर में वर्ष 2013 में 49.14 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि वर्ष 2018 में बढकर 63.25 प्रतिशत हो गया हैं। विधानसभा क्षेत्र 204 इंदौर-1 के कालानी नगर में वर्ष 2013 में 46.78 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि वर्ष 2018 में बढकर 66.26 प्रतिशत हो गया हैं।
विधानसभा क्षेत्र 205 इंदौर-2 के सांवेर रोड में वर्ष 2013 में 48.01 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि वर्ष 2018 में बढकर 53.47 प्रतिशत हो गया हैं। विधानसभा क्षेत्र 205 इंदौर-2 के सांवेर रोड लिटिल मून में वर्ष 2013 में 47.16 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि वर्ष 2018 में बढकर 50.34 प्रतिशत हो गया हैं। विधानसभा क्षेत्र 205 इंदौर-2 के दीनदयाल उपाध्याय नगर सुखलिया में वर्ष 2013 में 49.59 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि वर्ष 2018 में बढकर 58.42 प्रतिशत हो गया हैं। विधानसभा क्षेत्र 206 इंदौर-3 के महात्मा गांधी मार्ग में वर्ष 2013 में 47.27 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि वर्ष 2018 में बढकर 61.46 प्रतिशत हो गया हैं। विधानसभा क्षेत्र 206 इंदौर-3 के पोलोग्राउण्ड में वर्ष 2013 में 48.53 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि वर्ष 2018 में बढकर 52.45 प्रतिशत हो गया हैं।
विधानसभा क्षेत्र 208 इंदौर-5 के रिंग रोड बाम्बे हास्पिटल के पास 03 में वर्ष 2013 में 48.57 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि वर्ष 2018 में बढकर 62.78 प्रतिशत हो गया हैं। विधानसभा क्षेत्र 208 इंदौर-5 के रिंग रोड बॉम्बे हास्पिटल के पास 04 में वर्ष 2013 में 46.3 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि वर्ष 2018 में बढकर 52.37 प्रतिशत हो गया हैं। विधानसभा क्षेत्र 208 इंदौर-5 के रिंग रोड बॉम्बे हास्पिटल के पास भाग्यश्री में वर्ष 2013 में 42.77 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि वर्ष 2018 में बढकर 50.07 प्रतिशत हो गया हैं। विधानसभा क्षेत्र 208 इंदौर-5 के आगरा बॉम्बे रोड में वर्ष 2013 में 49.14 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि वर्ष 2018 में बढकर 63.51 प्रतिशत हो गया हैं। विधानसभा क्षेत्र 210 राऊ के तेजपुरगडबडी में वर्ष 2013 में 48.9 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि वर्ष 2018 में बढकर 62.67 प्रतिशत हो गया हैं। विधानसभा क्षेत्र 210 राऊ के पीपल्याराव में वर्ष 2013 में 49.94 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि वर्ष 2018 में बढकर 54.48 प्रतिशत हो गया हैं। विधानसभा क्षेत्र 210 राऊ के पालदा में वर्ष 2013 में 48.04 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि वर्ष 2018 में बढकर 71.92 प्रतिशत हो गया हैं।
विधानसभा क्षेत्र 211 सांवेर के डकाच्या में वर्ष 2013 में 27.34 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि वर्ष 2018 में बढकर 83.74 प्रतिशत हो गया हैं।
उमेश/पीएम/6 दिसम्बर 2018
© EMS India 2018
Powered by :
ITfy Technologies Pvt Ltd