|
EMS India
|
EMS TV
|
Jabalpur Express
|
Panchayat.net
|
About
|
Contact Us
|
iOS
Android
Facebook
Twitter
You tube
राष्ट्रीय
राज्य
अंतर्राष्ट्रीय
व्यापार
क्षेत्रीय
खेल
लेख
मनोरंजन
हमसे जुड़े
लॉगिन
व्यापार
ब्याज दरों में बढ़ोतरी का यही सही समय: आरबीआई
23/06/2022
- आगे और भी बढ़ेगा रेपो रेट, महंगा हो जाएगा होम लोन सहित सभी कर्ज
नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी का यही सबसे सही समय है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि महंगाई पर काबू पाने के लिए रेपो रेट में बढ़ोतरी करना जरूरी है । जून के पहले सप्ताह में आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की हुई बैठक के मुख्य अंश जारी करते हुए रिजर्व बैंक ने कहा कि महंगाई हमारे दायरे से बाहर जा रही है। इसे वापस नीचे लाने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी के अलावा कोई अन्य रास्ता नहीं था। महंगाई पर काबू पाने के साथ अर्थव्यवस्था को गति देने की दोहरी चुनौती भी है। लिहाजा गवर्नर दास का जोर बाजार से तरलता घटाने और ब्याज दरों को ऊपर ले जाने पर रहा।
महंगाई से पार पाने के लिए रिजर्व बैंक कर्ज को महंगा कर रहा है। यही कारण रहा कि 8 जून को एमपीसी बैठक के नतीजों में रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी लागू की गई। रिजर्व बैंक पर महंगाई को लेकर किस कदर दबाव है, इसका अंदाजा हालिया एमपीसी बैठक के फैसलों से लगाया जा सकता है। आरबीआई ने चालू वित्तवर्ष के लिए खुदरा महंगाई के अनुमान को 2.20 फीसदी बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया है। उसका मानना है कि तमाम कोशिशों के बावजूद खुदरा महंगाई 6 फीसदी के तय दायरे से नीचे नहीं आएगी।
एमपीसी सदस्य माइकल पात्रा का कहना है कि रिजर्व बैंक के फैसले काफी हद तक महंगाई पर निर्भर करेंगे। हमारा अनुमान तीन या चार तिमाही आगे का है और इस बीच खुदरा महंगाई की दर नीचे भी आ सकती है। अगर चालू वित्तवर्ष की दूसरी छमाही में महंगाई से राहत मिलती है तो ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला थम भी सकता है। हालांकि, एमपीसी सदस्यों ने यह संकेत भी दिया कि अगस्त की बैठक में रेपो रेट को एक बार फिर बढ़ाया जा सकता है। अगर रेपो रेट फिर बढ़ता है तो आम आदमी पर कर्ज का बोझ भी बढ़ जाएगा और नया कर्ज लेने वालों को होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन सहित तमाम तरह के खुदरा लोन पर ज्यादा ईएमआई का भुगतान करना पड़ेगा। ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला महंगाई के काबू आने तक जारी रह सकता है।
सतीश मोरे/23जून
---
© EMS India 2018
Powered by :
ITfy Technologies Pvt Ltd