|
EMS India
|
EMS TV
|
Jabalpur Express
|
Panchayat.net
|
About
|
Contact Us
|
iOS
Android
Facebook
Twitter
You tube
राष्ट्रीय
राज्य
अंतर्राष्ट्रीय
व्यापार
क्षेत्रीय
खेल
लेख
मनोरंजन
हमसे जुड़े
लॉगिन
अंतरराष्ट्रीय
ऋषि सुनक बोले- ब्रिटेन के पीएम बनने के बाद एनर्जी बिल पर वेट टैक्स को कर देंगे समाप्त
29/07/2022
लंदन (ईएमएस)। ब्रिटेन में इन दिनों प्रधानमंत्री पद के लिए प्रचार अभियान में उम्मीदवार आम जनता को रिझाने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की कुर्सी के लिए लिज़ ट्रस और ऋषि सुनक में टक्कर है। पीएम की रेस में ऋषि इस समय पीछे चल रहे हैं। लेकिन इसी बीच उन्होंने जनता से एक बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा कि अगर वह प्रधानमंत्री बनते हैं तो शीतकालीन योजना के हिस्से के रूप में घरों द्वारा भुगतान किए गए एनर्जी बिल पर लगने वाले वैल्यू एडेड टैक्स (वेट) को खत्म कर दिया जाएगा। टैक्स को लेकर उनकी नीतियों में ये एक बड़ा बदलाव है, क्योंकि शुरुआत से ही सुनक इस बात पर जोर देते रहे हैं कि वह लुभाने वाली पॉलिसी से दूर रहेंगे।
पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि वेट के हटने से साल भर में औसत घरेलू उपभोक्ताओं को 160 पाउंड लगभग 15,500 रुपए की बचत होगी। तीन महीने पहले वित्त मंत्री रहने के दौरान ऋषि सुनक ने उर्जा बिलों में कटौती से इनकार किया था। उस दौरान उन्होंने कहा कि ये परिवारों के लिए एक बड़ी मदद नहीं होगी। लेकिन अब ऋषि ने कहा, 'इस अस्थाई और लक्षित कर कटौती से लोगों को वह समर्थन मिलेगा, जिसकी उन्हें जरूरत है। कीमतों का दबाव कम होगा।'
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कई विवादों में आने के बाद अब अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। अब ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री की खोज हो रही है। सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य पूरे अगस्त तक मतदान करेंगे और 5 सितंबर को नए पीएम का ऐलान होगा। पीएम की रेस में ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिज़ ट्रस हैं। लिज़ ने वादा किया है कि वह बड़े पैमाने पर टैक्स कटौती करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने ऋषि को गैरजिम्मेदार भी बताया। एक सर्वे के मुताबिक लिज़ ट्रस ने पिछले हफ्ते कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच मतदान में ऋषि सुनक से 24 फीसदी वोट ज्यादा प्राप्त किए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर ऋषि सुनक की योजनाएं लागू होती है तो ब्रिटेन मंदी की ओर बढ़ जाएगा। सर्वे के मुताबिक 720 सदस्यों के सर्वेक्षण में 62 फीसदी की पहली पसंद लिज़ ट्रस रही हैं। वहीं, 38 फीसदी लोगों ने ऋषि सुनक को पसंद किया।
विपिन/ ईएमएस/ 29 जुलाई 2022
© EMS India 2018
Powered by :
ITfy Technologies Pvt Ltd