|
EMS India
|
EMS TV
|
Jabalpur Express
|
Panchayat.net
|
About
|
Contact Us
|
iOS
Android
Facebook
Twitter
You tube
राष्ट्रीय
राज्य
अंतर्राष्ट्रीय
व्यापार
क्षेत्रीय
खेल
लेख
मनोरंजन
हमसे जुड़े
लॉगिन
मनोरंजन
(रंग संसार) अरबाज जॉर्जिया के साथ तो मलाइका अर्जुन के साथ दिखीं
09/11/2018
इस दिवाली सभी की नजरें सलमान के भाई अरबाज खान और उनकी एक्स पत्नी मलाइका पर थीं। ऐसे में जबकि दबंग हीरो सलामन की चहेती बहन अर्पिता खान शर्मा के यहां दिवाली पार्टी रखी गई तो उसमें सभी करीबी शामिल हुए। इस पार्टी में खान परिवार के साथ ही साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स भी नजर आ रहे थे। खास बात यह रही कि सलमान ने भी पार्टी के लिए भरपूर समय निकाला। बहरहाल सभी की नजरें तो अरबाज और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी पर टिकी हुईं थीं। यह अलग बात है कि अरबाज ने अपने अफेयर को पहले ही उजागर कर दिया है, लेकिन फिर भी लोगों को यह देखना होता है कि आज-कल वो किसके साथ कहां जा रहे हैं और क्या कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अर्जुन और मलाइका को लेकर भी चर्चे आम रहने लगे हैं। इसलिए जब करण जौहर की दिवाली पार्टी में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा नजर आए तो सभी की नजरें उन पर टिक गईं। बीती रात अर्जुन और मलाइका ब्रांदा में स्पॉट तब हुए थे जबकि दोनों एक साथ डिनर करने पहुंच गए थे। अंदर दोनों डिनर कर रहे थे तो बाहर फैंस की भीड़ उनके आने का इंतजार कर रही थी। ऐसे में जैसे ही अर्जुन-मलाइका बाहर निकले फैंस ने उन्हें घेर लिया और सेल्फी लेने लगे। इससे मलाइका को जरुर थोड़ी परेशानी महसूस हुई लेकिन अर्जुन तो एंजॉय करते दिखे। बहरहाल अर्जुन ने मलाइका को भीड़ से अलग करते हुए बाहर निकाला। इस तरह जब से मलाइका अरबाज से अलग हुई हैं तभी से इन दोनों को स्पॉट किया जा रहा है और इसके लिए इन दोनों के संबंधों को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है।
करण की दिवाली पार्टी में छाईं करीना
बॉलीवुड के महशूर फिल्म निर्माता करण जौहर ने इस दिवाली शानदार पार्टी का आयोजन किया था। इसमें अनेक बॉलीवुड की हस्तियों ने शिरकत की। वहीं फिल्मी दुनिया की यंग जनरेशन भी इस पार्टी में नजर आ रही थी। बहरहाल सभी की नजरें तो करीना कपूर पर लगी हुई थीं क्योंकि उनका लुक सबसे जुदा और खास रहा। दरअसल करीना कपूर साड़ी आईं थीं और कयामत ढा रहीं थीं। वैसे भी करीना अपने लुक को लेकर हमेशा से केयरफुल रही हैं, इसलिए अबकी बार जब उन्होंने साड़ी पहनी तो वो स्टनिंग लगीं जिससे सभी का ध्यान उनके लुक पर ही रहा। वैसे आपको बतला दें कि करण जौहर की इस पार्टी में दिया मिर्जा, सोहा अली खान, अरमान, रवीना टंडन, अमृता अरोड़ा, अंशुला कपूर, कुणाल खेमू, वरुण धवन, नताशा दलाल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा, सारा अली खान जैसी अनेक खूबसूरत बलाएं मौजूद थीं, जो कि पार्टी की रौनक बनी हुई थीं। खास बात यह रही कि अमृता तो कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज दे रहीं थीं तो वहीं अपनी आने वाली फिल्म केदारनाथ को लेकर चर्चा में आईं सारा अली खान चहक रहीं थीं। इस बीच सारा अली बेहद खूबसूरत लग रही थीं। यहां अर्जुन कपूर अपने परिवार संग पहुंचे थे, जबकि मलाइका अरोड़ा ट्रैडिशनल लुक में नजर आ रहीं थीं। पार्टी के सक्सेज का हाल यह रहा कि प्रेग्नेंट नेहा धूपिया को भी पति अंगद बेदी के साथ पार्टी में देखा गया। इस तरह सभी ने मिलकर दिवाली मनाई और एक दूसरे को बधाइयां देकर खुशी को और बढ़ाया।
ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ती आमिर की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान
इस दिवाली की सबसे बड़ी रिलीज बनकर आई आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान वाकई बड़ा पटाखा साबित हो रही है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि पांच साल में पहली बार ऐसा हुआ है जबकि आमिर की फिल्म को दिवाली पर रिलीज होने का मौका मिला हे। यही वजह है कि यशराज बैनर ने भी इसका भरपूर फायदा उठाने की ठानी और देखते ही देखते अनुमान से आगे बुकिंग निकल गई। दरअसल लंबी छुट्टियां फिल्म की कमाई को बढ़ाने में मद्दगार साबित हुई है। फिल्म ट्रेड विशेषज्ञों का भी अनुमान है कि आमिर की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनने जा रही है। गौरतलब है कि फिल्म को भारत में 5000 और विदेश में करीब 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जिस कारण कहा जा रहा है कि फिल्म को 50 करोड़ तक की ओपनिंग मिलना सामान्य बात हो सकती है। गौरतलब है कि 2 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग रिलीज से पहले हो चुकी थी, इसलिए कहा जा रहा है कि यह फिल्म अब सारे ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। जहां तक फिल्म के बजट का सवाल है तो इसका 240 करोड़ का बजट रहा है, जिसे रिकवर करना कोई मुश्किल काम नहीं होगा। बताया जा रहा है कि 150 करोड़ तक तो सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स के जरिए फिल्म को मिल चुके हैं। यहां आपको बतला दें कि पिछले 5 सालों में क्रिश 3 सबसे बड़ी रिलीज रही है, जिसने 2013 में 240 करोड़ रुपए कमाए थे। इसलिए कहा जा रहा है कि इस बार आमिर की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान सारे रिकॉर्ड तोड़ने को बेताब है।
राखी सावंत बहुत भद्दे अंदाज में कहती हैं सच
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत इन दिनों इसलिए चर्चा में आई हुई हैं क्योंकि उन्होंने बिग बॉस-12 का मजाक बनाया हुआ है। अपने बयानों से सदा विवादों में रहने वाली कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने दरअसल बिग बॉस सीजन 12 का न सिर्फ मजाक उड़ाया है बल्कि उन्होंने तो शो के मेकर्स को अर्शी खान को घर के अंदर भेजने की भी सलाह दे दी है। दरअसल राखी एक इवेंट में अर्शी खान के साथ पहुंचीं थीं, जहां बिग बॉस के बारे में उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने छूटते ही शो का मजाक उड़ाना शुरु कर दिया। राखी का कहना था कि बिग बॉस सीजन 12 में कैसे ठंडे कंटेस्टेंट्स लेकर आए हैं। यही नहीं उन्होंने अर्शी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि 'बिग बॉस को चाहिए कि वो अर्शी को शो में भेजें। अगर अर्शी घर में जाएंगी तो तबाही मचा देंगी क्योंकि आवाम की चहेती अर्शी का दूसरा नाम ही तबाही है।' गौरतलब है कि बिग बॉस के पिछले सीजन में अर्शी भी एक प्रतिभागी रही हैं और जनता उन्हें ही विनर मानती रही है, जिसे लेकर भी विवाद हुए हैं। बताया जाता है कि राखी और अर्शी में अच्छी दोस्ती है, संभवत: यही वजह है कि राखी को बिग बॉस में मौजूद कंटेस्टेंट्स फीके और ठंडे नजर आ रहे हैं। वैसे राखी ने जो कहा वह सच भी है, क्योंकि घर में वैसा खेल नहीं खेला जा रहा है जिसकी कि उम्मीद थी। इसे लेकर कुछ ने कहना शुरु कर दिया है कि राखी तो सच ही बोलती हैं, लेकिन उनका अंदाज भद्दा होता है, क्या किया जाए सच तो सच होता है। दरअसल राखी सावंत ने मीटू मामले में भी जो बातें कहीं थीं उससे वो सुर्खियों में आ गईं थीं, क्योंकि उन्होंने साफ कहा था कि बॉलीवुड में बलात्कार जैसी कोई चीज नहीं होती है, यहां जो होता है मर्जी से होता है। बलात्कार तो बाहर की दुनिया में होता है, जहां मासूम बच्चियों को हवस का शिकार बनाकर उनका कत्ल किया जाता है। उन्होंने बहुत ही भद्दे अंदाज में इस सच को सभी के सामने लाकर रख दिया।
09नवंबर/ईएमएस
© EMS India 2018
Powered by :
ITfy Technologies Pvt Ltd