|
EMS India
|
EMS TV
|
Jabalpur Express
|
Panchayat.net
|
About
|
Contact Us
|
iOS
Android
Facebook
Twitter
You tube
राष्ट्रीय
राज्य
अंतर्राष्ट्रीय
व्यापार
क्षेत्रीय
खेल
लेख
मनोरंजन
हमसे जुड़े
लॉगिन
क्षेत्रीय
लखोली बैगापारा एवं अटल आवास कंचनबाग में सामुदायिक भवन बनाने महापौर ने किया भूमिपूजन
05/07/2022
राजनांदगांव (ईएमएस)। नगर विकास की कडी में शासन स्वीकृति अनुसार नगर निगम द्वारा मूलभूत सुविधा रोड नाली के अलावा सामुदायिक भवन, उद्यान, मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है। इसी कडी में आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने संजय नगर वार्ड नं. 32 स्थित कंचन बाग अटल आवास के पास महापौर निधि अंतर्गत 3.60 लाख रूपये की लागत के सामुदायिक भवन निर्माण एवं लखोली बैगा पारा में अधोसंरचना मद अंतर्गत 20.00 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन (सोनकर समाज) का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया। इस अवसर पर बाजार विभाग की प्रभारी सदस्या व वार्ड नं. 33 की पार्षद श्रीमती दुलारी बाई साहू, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, विनय झा, भागचंद साहू,,राजा तिवारी, वार्ड नं. 32 के पार्षद श्री मनीष साहू, जिला योजना समिति के सदस्य श्री अमिन हुड्डा, पार्षद गप्पू सोनकर व महेश साहू, विशेष रूप से उपस्थित थे।
अलग अलग वार्ड मंे आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्ड नं. 32 के शलीम खान, सकील भाई, मनीष अग्रवाल, शायदा बानो, अतीया बानो, गंगा बाई, ज्योति जैन, निलोफर खान एवं वार्ड नं. 33 के अनिल सोनकर, चुन्नी लाल सोनकर, जागेश्वर सोनकर, उभेराम सोनकर, ईश्वर सोनकर, सातू सोनकर, माखन सोनकर, सत्तु सोनकर व योगेश साहू द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से आत्मीय स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा अलग अलग वार्ड मंे आयोजित कार्यक्रम में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर, श्रीफल फोड कर, गैती चलाकर भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि शासन द्वारा मूलभूत सुविधा रोड नाली निर्माण सहित राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत सामुदायिक भवन,मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौदर्यीकरण, उद्यान निर्माण कार्यो के लिये राशि उपलब्ध कराये है जिससे सभी वार्डो में विकास कार्य कराये जा रहे है, इसी कडी में आज बैगा पारा व कंचन बाग अटल आवास के पास सामुदायिक भवन निर्माण कराने भूमिपूजन किया जा रहा हैै। सामुदायिक भवन बन जाने से जहॉ कंचन बाग के निवासियों के विभिन्न आयोजनों के लिये उनके मोहल्ले में ही भवन मिल जायेगा, वही सोनकर समाज के लोगों के लिये सामाजिक परिवारिक कार्यक्रम के लिये खुद का भवन मिल जायेगा। उन्होंने कहा कि समाज के लोग मिल जुलकर समाज की उन्नति, समाज के बच्चो की शिक्षा एवं गरीब परिवार का जीवन स्तर उचा उठाने कार्य करे, तभी समाज की सार्धकता होगी। उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जायेगा। इस अवसर पर उप अभियंता अनुप पांडे सहित दोनो वार्ड के वार्डवासी उपस्थित थे।
देवेन्द्र सोनी/05/07/2022
© EMS India 2018
Powered by :
ITfy Technologies Pvt Ltd