|
EMS India
|
EMS TV
|
Jabalpur Express
|
Panchayat.net
|
About
|
Contact Us
|
iOS
Android
Facebook
Twitter
You tube
राष्ट्रीय
राज्य
अंतर्राष्ट्रीय
व्यापार
क्षेत्रीय
खेल
लेख
मनोरंजन
हमसे जुड़े
लॉगिन
ज़रा हटके
शारीरिक गतिविधि से कमर की चर्बी होती है कम
01/07/2022
-डिप्रेशन और एंजाइटी कम करने में भी मिलती है मदद
नई दिल्ली (ईएमएस)। क्या एक्सरसाइज करने से मोटापा कम होता है? अगर हां, तो कितनी देर तक एक्सरसाइज व अन्य फिजिकल एक्टिविटी करनी चाहिए।अमेरिका की प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिजिकल एक्टिविटी लोगों के टोटल एनर्जी एक्सपेंडिचर (व्यय) को बढ़ाती है, जो उन्हें ऊर्जा संतुलन में रहने या वजन कम करने में मदद कर सकती है। इसके मुताबिक शारीरिक गतिविधि से कमर के आसपास की चर्बी और शरीर की कुल चर्बी कम हो जाती है, जिससे पेट के मोटापे की गति धीमी हो जाती है।
इसके अलावा फिजिकल एक्टिविटी से डिप्रेशन और एंजाइटी कम करने में मदद मिलती है और फिटनेस बेहतर होती है।फोर्टियर फिटनेस (नोएडा) के फिटनेस ट्रेनर देव सिंह कहते हैं कि मोटापा घटाने के लिए एक्सरसाइज के साथ हेल्दी डाइट लेने की जरूरत होती है। वजन घटाने के लिए आपको कंसिस्टेंसी के साथ एक्सरसाइज करनी होगी। वे कहते हैं कि सभी लोगों को एक्सरसाइज को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लेना चाहिए। हर दिन 45 मिनट से लेकर 1 घंटे तक एक्सरसाइज करनी चाहिए। जो लोग जिम नहीं जा पा रहे, वे नजदीकी पार्क में रनिंग या स्ट्रेचिंग करके भी वजन को कंट्रोल कर सकते हैं। अगर आप ओवरईटिंग ना करें, सोने उठने का और खाने का टाइम फिक्स कर लें, तो मोटापे से राहत मिल सकती है।फिटनेस ट्रेनर देव सिंह के अनुसार अपने वजन को कंट्रोल करने और बेहतर फिटनेस के लिए आपको एक निश्चित मात्रा में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर पदार्थ लेने होंगे। नियमित रूप से एक्सरसाइज और रनिंग करनी होगी।
इसके अलावा आपको अपनी लाइफस्टाइल को सुधारने की जरूरत होती है। अगर इन सब चीजों का ध्यान रखा जाए तो आप फिट और तंदुरुस्त रह सकते हैं। मालूम हो कि देश और दुनिया में इस वक्त ‘मोटापा’ एक बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है। मोटापे को कम करने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे आजमाते हैं। कुछ लोग इसके लिए रनिंग करते हैं, तो कुछ लोग जिम में जाकर एक्सरसाइज कर जमकर पसीना बहाते हैं। कुछ लोग इसके लिए दवाइयां और बाजार में मिलने वाले तमाम प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, लेकिन एक्सपर्ट ऐसा करने की सलाह नहीं देते हैं।
सुदामा/ईएमएस 01 जुलाई 2022
© EMS India 2018
Powered by :
ITfy Technologies Pvt Ltd