|
EMS India
|
EMS TV
|
Jabalpur Express
|
Panchayat.net
|
About
|
Contact Us
|
iOS
Android
Facebook
Twitter
You tube
राष्ट्रीय
राज्य
अंतर्राष्ट्रीय
व्यापार
क्षेत्रीय
खेल
लेख
मनोरंजन
हमसे जुड़े
लॉगिन
राष्ट्रीय
राहुल गांधी के वीडियो पर कांग्रेस ने बीजेपी को दी चेतावनी
03/07/2022
नई दिल्ली (ईएमएस)।कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी से माफी की मांग करते हुए आरोप लगाया कि पार्टी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राहुल गांधी का एक छेड़छाड़ वाला वीडियो साझा किया। इस संबंध में कांग्रेस पार्टी के महासचिव और सांसद जयराम रमेश ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कहा है कि वह 'झूठ' फैलाने के लिए अपने नेताओं की तरफ से माफी मांगें। दरअसल, यह वीडियो एक समाचार चैनल से संबंधित है। कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड स्थित उनके कार्यालय पर एसएफआई के कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर किए गए हमले के संदर्भ में उसके पूर्व अध्यक्ष ने एक टिप्पणी की, जिसे इस चैनल ने उदयपुर की घटना से जोड़कर पेश कर दिया। नड्डा को लिखे पत्र में रमेश ने कहा, 'मैं यह जानकर स्तब्ध हूं कि आपकी पार्टी के कुछ सहयोगियों ने जानबूझकर एक चैनल पर कल (1 जुलाई) प्रसारित हुई एक शरारतपूर्ण रिपोर्ट साझा को किया है। वास्तविक वीडियो में राहुल गांधी उनके वायनाड कार्यालय पर एसएफआई द्वारा की गई हिंसा के संबंध में टिप्पणी कर रहे थे, लेकिन चैनल की ओर से उसे जानबूझकर और शरारतपूर्ण ढंग से काट-छांट करके इस प्रकार से प्रस्तुत किया गया, जैसे कि यह टिप्पणी उदयपुर में कन्हैया लाल की जघन्य हत्या के संबंध में थी।
अजीत झा/देवेंद्र/नई दिल्ली/ईएमएस/03/जुलाई /2022
© EMS India 2018
Powered by :
ITfy Technologies Pvt Ltd