|
EMS India
|
EMS TV
|
Jabalpur Express
|
Panchayat.net
|
About
|
Contact Us
|
iOS
Android
Facebook
Twitter
You tube
राष्ट्रीय
राज्य
अंतर्राष्ट्रीय
व्यापार
क्षेत्रीय
खेल
लेख
मनोरंजन
हमसे जुड़े
लॉगिन
व्यापार
शेयर बाजार तेजी के साथ खुला
21/06/2022
मुम्बई (ईएमएस)। मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुला है। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार में उत्साह का माहौल है। दुनिया भर से मिले सकारात्मक संकेतों से निवेशकों ने आज भी खरीदारी पर बल दिया। इसके साथ ही तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सुबह 300 अंक ऊपर आकर 51,898 के स्तर पर खुला जबकि पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 106 अंक बढ़ कर 15,456 पर पहुंच गया। बाजार की अच्छी शुरुआत होने से निवेशकों में भी उत्साह है जिससे भी यह ऊपर आया है। सुबह सेंसेक्स 230 अंकों की बढ़त के साथ 51,828 पर पहुंच गया था, जबकि निफ्टी 77 अंक बढ़कर 15,427 पर कारोबार कर रहा था।
कारोबार की शुरुआत से ही निवेशकों ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज , अडानी पोर्ट, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाइटन, एसबीआई, टेक एम, रिलायंस, बजाज टवींस, एचडीएफसी और इंडसइंड बैंक जैसी कंपनियों के शेयरों की जमकर खरीददारी की जिससे इनके स्टॉक्स सबसे ज्यादा लाभ वालों की सूची में आ गए पर एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट,एशियन पेंटस और मारुती सूजुकी जैसी कंपनियों के स्टॉक्स बिकवाली की वजह से नुकसान में रहे। इसके अलावा बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप पर भी तेजी दिखी और इसमें एक फीसदी का उछाल आया।
कारोबार के दौरान धातु शेयरों में सबसे ज्यादा 2 फीसदी की बढ़त रही। इसके अलावा ऑटो, आईटी, फार्मा और पीएसबी सेक्टर के स्टॉक में भी तेजी दिखी। अन्य सेक्टर्स में भी आज उछाल दिखा है। सूवन लाइफ साइंस में पांच जबकि केएफसी इंटरनेशनल के शेयरों में दो फीसदी की बढ़त रही।
वहीं एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ शुरुआत हुई। इसके शेयर लाभ के साथ ही हरे निशान पर रहे। सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर 0.25 फीसदी की तेजी दिखी जबकि जापान का निक्केई 1.70 फीसदी की बढ़त बनाकर कारोबार कर रहा था। हांगकांग के शेयर बाजार में 0.42 फीसदी तेजी आई जबकि ताइवान का स्टॉक मार्केट 1.02 फीसदी के उछाल पर है। इसके अलावा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी भी 0.10 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा पर चीन के शंघाई कंपोजिट पर 0.06 फीसदी की गिरावट दिखी।
गिरजा/ईएमएस 21जून 2022
© EMS India 2018
Powered by :
ITfy Technologies Pvt Ltd