|
EMS India
|
EMS TV
|
Jabalpur Express
|
Panchayat.net
|
About
|
Contact Us
|
iOS
Android
Facebook
Twitter
You tube
राष्ट्रीय
राज्य
अंतर्राष्ट्रीय
व्यापार
क्षेत्रीय
खेल
लेख
मनोरंजन
हमसे जुड़े
लॉगिन
राज्य समाचार
व्यापारियों की मील में मिली गरीबों की चना दाल
13/01/2021
कोरोना काल में आई दाल नहीं पहुंचीं गरीबों की रसोईघरों तक
अशोकनगर (ईएमएस)। बाहर टायर की दुकान थी। यहां ग्राहक भी टायर व इसी तरह की सामग्री खरीदने आते होगें,यह आम लोग समझते थे पर बुधवार को जब एसडीएम ने खाद्य अधिकारी सन्मति वीर जैन के साथ मंडी रोड़ स्थित जैन बिल्डिंग में स्थित दुकान पर कार्यवाही की तो अंदर राशन दुकानों पर बंटने के लिए आई चना दाल की 25 कट्टी मिली। यहां दाल की पिसाई भी जा रही थी। पूछताछ की तो दुकानदार ने चना की यह कट्टी मंडी रोड स्थित संजीव इंडस्ट्री से खरीदना बताया। इसके बाद एसडीएम उक्त दुकान पर पहुंचें तो यहां भी करीब तीस कट्टी मिली हैं जिन पर नोट फॉर सेल लिखा हुआ है। दुकानदार मनोज से जब पूछा गया है कि राशन दुकानों पर गरीबों को वितरित करने के लिए आई दाल की बोरी कहां से आई तो दुकानदार ने बताया कि यह तो हमारे मुनीम जी बाजार से खरीदकर लाए हैं तो एसडीएम ने कहा कि पचास बोरी अभी मंगावाओ जिस पर दुकानदार बगलें झांकने लगा।
खाद्य विभाग की मिलीभगत की आशंका
जो दाल की कट्टियां मिली हैं उन पर पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का मार्का लगा हुआ है साथ ही नोट फॉर सेल भी लिखा है फिर भी यह कट्टियां इन दुकानों तक कैसी पहुंचीं यह जांच का विषय है साथ ही इसमें कंट्रोल दुकानदारों के अलावा अधिकारियों की मिलीभगत भी हो सकती है। यदि निष्पक्षता और गहराई से जांच की जाए तो राशन माफियाओं के अलावा दागदार अफसर भी बेनकाब हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में गरीबों के लिए आने वाले अनाज पर राशन माफिया गिद्ध दृष्टि डाले हुए हैं। विभागीय अधिकारी भी कार्यवाही के नाम पर केवल कागजी खानापूर्ति करते हैं यही कारण है कि गरीबों को मिलना वाला राशन माफियाओं के कब्जे में मिल रहा है।
औचक निरीक्षण के बािद यह बोले एसडीएम
हमें सूचना मिली थी कि यहां पर अवैध रूप से दाल और चना का भंडारण किया जा रहा है। इसके बाद मनोज और सचिन जैन की शॉप पर छापामारी की है। यहां हमें नोट फॉर सेल की बोरियों में दाल की चूरी मिली है। मनोज जैन की दुकान पर नोट फॉर सेल की बोरियों में जानवरों को खिलाने वाला सामान भरा मिला है। जांच के दायरे में हैं। सभी बोरियों को सुरक्षित रखा गया है। जांच में देखा जाएगा कि कहीं ये दाल कंट्रोल दुकान पर वितरित करने वाली है। यदि ऐसा मिलता है तो जांच में दोषी पाए जाने पर दुकानदार पर एफआईआर होगी।
रवि मालवीय
एसडीएम, अशोकनगर
ओमप्रकाश-ईएमएस/13/01/2021
© EMS India 2018
Powered by :
ITfy Technologies Pvt Ltd